रोज सुबह चलें बंदर की चाल, 10 दिन में दिखेगा कमाल का बदलाव, शरीर में जमा चर्बी होगी छूमंतर

यदि आप अपने वजन को कम करने का कोई आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आज हम आपको एक शानदार एक्सरसाइज बताने जा रहे हैं। यदि आप रोज सुबह 5 मिनट मंकी वॉक एक्सरसाइज करते हैं, तो आपका वजन तेजी से कम होने लगता है।

01 / 07
Share

मंकी वॉक से करें वेट लॉस

आपके वजन को कम करने के लिए मंकी वॉक काफी कारगर एक्सरसाइज है। यह आपके पेट, कमर और कूल्हों पर जमा चर्बी को मोम की तरह पिघला देती है। इस एक्सरसाइज से आप अपनी वेट लॉस जर्नी को काफी तेजी से कम कर सकते हैं।

02 / 07
Share

कैसे पड़ा नाम?

इस एक्सरसाइज का नाम मंकी वॉक इसलिए पड़ा क्योंकि इसमें आपको बंदर की तरह चलना होता है। बंदर की तरह चलने पर ही इसका नाम बंदर चाल पड़ा है।

03 / 07
Share

बैली फैट होगा कम

रोजाना 5 मिनट बंदर चाल (Monkey Walk) चलने से आपके पेट पर जमा फैट तेजी बर्न होने लगता है।

04 / 07
Share

बढ़ाता है फ्लेक्सिबिलिटी

इस एक्सरसाइज को रोजाना करने से आपके शरीर का लचीलापन बढ़ता है। जिससे आपकी मसल्स की मजबूती भी बढ़ती है।

05 / 07
Share

स्टेमिना होगा बूस्ट

बंदर चाल का डेली अभ्यास आपके स्टेमिना को भी बूस्ट करने का काम करता है। इससे आपके शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है।

06 / 07
Share

अखाड़ो से जुड़ा इतिहास

बंदर चाल एक्सरसाइज का इतिहास भारतीय अखाड़ों से जुड़ा हुआ है, अखाड़े में प्रैक्टिस करने वाले लोगों को मंकी वॉक का रोजाना अभ्यास कराया जाता है।

07 / 07
Share

तेजी से होगा वेट लॉस

रोजाना यदि आप 5 से 10 मिनट मंकी वॉक का अभ्यास करते हैं, तो आप अपने बढ़े हुए वजन को तेजी से घटता हुआ देखेंगे। यह आपके ओवरऑल शरीर में जमा फैट को बर्न करता है।