गर्मी में रोज पी लें ये देसी ड्रिंक, दिमाग को देगी जबरदस्त ठंड, आइंस्टीन जैसी हो जाएगी ब्रेन पावर
गर्मी के दिनों में अगर कुछ आसान और सस्ते देसी ड्रिंक्स को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें, तो न सिर्फ शरीर को राहत मिलेगी, बल्कि दिमाग भी तेज, शांत और फोकस्ड रहेगा। तो इस मौसम, थोड़ा सा ध्यान अपने दिमाग पर दीजिए और पिएं ये देसी ड्रिंक्स।

ब्रन कूल रखने और तेज बनाने वाली ड्रिंक्स
गर्मियों की तपन में जहां शरीर को ठंडक चाहिए, वहीं दिमाग भी कुछ "कूल" और पॉवरफुल मांगता है। भागदौड़ भरी ज़िंदगी में अक्सर थकावट सिर पर सवार हो जाती है और दिमाग जैसे हैंग हो जाता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ देसी ड्रिंक्स हैं जो न सिर्फ शरीर को तरोताजा रखते हैं, बल्कि दिमाग की भी बत्ती जला देते हैं। इनका सेवन अगर रोज किया जाए, तो ध्यान, याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता में गजब का फर्क महसूस होगा।

ग्रीन टी
अगर दिनभर दिमाग बिखरा-बिखरा लगता है तो ग्रीन टी एक बढ़िया विकल्प है। इसमें हल्का कैफीन और एल-थेनिन नामक तत्व होता है, जो दिमाग को रिलैक्स भी करता है और फोकस भी बढ़ाता है। सुबह-सुबह या काम के बीच में एक कप ग्रीन टी पी लीजिए, दिमाग खुद-ब-खुद लाइन पर आ जाएगा।

चुकंदर का जूस
चुकंदर के जूस में नाइट्रेट्स होते हैं, जो शरीर में जाकर नाइट्रिक ऑक्साइड बनाते हैं। ये खून की नसों को रिलैक्स करता है और दिमाग तक ऑक्सीजन अच्छे से पहुंचती है। इससे याददाश्त बेहतर होती है और सोचने की शक्ति भी बढ़ती है। गर्मियों में ठंडा-ठंडा चुकंदर का जूस पीना फायदे का सौदा है।

हल्दी वाला दूध
बचपन में दादी-नानी ने जरूर पिलाया होगा हल्दी वाला दूध, और अब समझ में आता है क्यों। हल्दी में करक्यूमिन नाम का तत्व होता है, जो दिमाग में नई कोशिकाएं बनने में मदद करता है। रोज रात को हल्का गुनगुना हल्दी दूध पी लें, नींद भी अच्छी आएगी और दिमाग भी मजबूत होगा।

ब्लूबेरी स्मूदी
अगर आपको कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी चाहिए, तो ब्लूबेरी स्मूदी बढ़िया ऑप्शन है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स दिमाग की थकान मिटाते हैं और याददाश्त को तेज़ करते हैं। ये स्मूदी पीने में भी मजेदार होती है और सेहत के लिए भी सुपरहिट है।

नींबू पानी
गर्मी में नींबू पानी तो सबका फेवरेट होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दिमाग को भी तेज करता है? इसमें मौजूद पोटैशियम दिमाग के न्यूरॉन्स को एक्टिव रखता है और ध्यान लगाने में मदद करता है। काम के बीच में एक ग्लास नींबू पानी पी लीजिए, यह बॉडी भी ठंडी और ब्रेन भी कूल।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

वैभव को मिला राहुल द्रविड़ से आशीर्वाद और खास गुरुमंत्र

प्लेऑफ में पहुंचकर भी टेंशन में MI, कहीं IPL में दोबारा नहीं हो जाए ऐसा

LSG के खिलाफ हार के बाद क्या टॉप-2 से बाहर हुई गुजरात टाइटन्स

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम

क्या ऋषभ पंत को रिलीज कर देगी लखनऊ की टीम, LSG कप्तान ने दिया जवाब

300 पार हुए शुगर लेवल को भी नीचे उतार देते हैं ये घरेलू नुस्खे, डायबिटीज की समस्या का पक्का इलाज

IRCTC Tour Package: मध्य प्रदेश ज्योतिर्लिंग के करें दर्शन, 6 दिन का है टूर पैकेज, सिर्फ इतना होगा खर्चा

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अब विदेशी छात्रों का नहीं हो सकेगा दाखिला; ट्रंप प्रशासन ने लगाई रोक

नेपाल के बाद भूकंप से कांपा ताजिकिस्तान, दहशत में आए लोग; जानें कितनी तीव्रता के लगे झटके

RCB vs SRH Pitch Report: बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited