बरसात में थकान और आलस को चुटकियों में दूर कर देंगे ये नुस्खे, नस-नस में दौड़ने लगेगी घोड़े जैसी एनर्जी
Remedies For Fatigue During Monsoon: बरसात के मौसम में आपने अक्सर देखा होगी कि इस मौसम में आलस्य बहुत आता है। साथ ही दिन भर बहुत थकान महसूस होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो कुछ आसान घरेलू नुस्खों को फॉलो करके आप आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानें कैसे...

बरसात में थकान
बरसात के मौसम में गर्मी से तो राहत मिलती है, लेकिन यह मौसम अपने साथ कई तरह की समस्याएं लेकर भी आता है। आपको बता दें कि इस दौरान सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार आदि तो परेशान करते ही हैं, लेकिन इसके साथ-साथ एक और आम समस्या है जिसका लोगों को सबसे अधिक सामना करना पड़ता है। वह है दिन भर आलस्य और थकान महसूस होना। इस समस्या का सामना हम में से ज्यादातर लोग करते हैं। ऐसे में लोग कई बार इसकी वह से काफी परेशान हो जाते हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कुछ सरल घरेलू नुस्खों की मदद से आप आसानी आलस्य से छुटकारा पा सकते हैं और एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं।

बहुत भारी खाने से बचें
बरसात में पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, ऐसे में बहुत भारी भोजन करने से बचना चाहिए। इससे आपको अधिक आलस्य और थकान महसूस होती है। ऐसे में हल्का भोजन करें।

स्वस्थ खाएं
हल्का खाने का अर्थ कम खाना या अनहेल्दी चीजों का सेवन करना नहीं। ऐसे में स्वस्थ और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें जो आपको लंबे समय तक एनर्जी प्रदान करता है।

पानी पिएं
थकान को दूर भगाने और एनर्जेटिक महसूस करने का यह सबसे आसान तरीका है। आपको जब भी थकान महसूस हो एक गिलास पानी पिएं। यह तुरंत ब्लड स्ट्रीम में पहुंचकर एनर्जी देता है

शहद पिएं
शहद कैलोरी से भरपूर होता है और शरीर को भरपूर एनर्जी देता है। आप चाहें तो पानी में एक चम्मच शहद घोलकर पी सकते हैं। इससे शरीर में तुरंत फुर्ती आएगी।

फल खाएं
फलों में प्राकृतिक शुगर होती है। ये पचने में आसान होते हैं और बहुत जल्दी पच जाते हैं। इन्हें खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है। यह आलस्य को दूर भगाने का अच्छी तरीका है।

वॉक करें
कई बार बहुत-बहुत देर तक घर में बैठे या लेटे रहने की वजह से भी काफी आलस आता है। ऐस में आपको घर से बाहर थोड़ा टहलना चाहिए। यह आपकी थकान को दूर करने में मदद करेगा।

जूस पिएं
फलों का रस एनर्जी का एक बेहतरीन स्रोत है। यह प्राकृतिक शुगर से भरपूर होता है। यह बल्ड स्ट्रीम में प्रवेश करते ही शरीर को एनर्जी देना शुरू कर देता है।
पृथ्वी तो सूर्य की लेकिन सूर्य किसका चक्कर लगाता है?
Mar 25, 2025

मसूरी मॉल रोड से सिर्फ 30 मिनट दूर है स्वर्ग से सुंदर जगह, 5 km का है रास्ता, शायद ही पता होगा नाम

Fashion Fight: पति नागा की एक्स बीवी का ड्रेस उधार मांग पहन आई शोभिता? सामंथा के पुराने लुक को यूं किया कॉपी की हो गई ट्रोल, बस इतना सा ता अंतर

धरती से कितनी दूर है चांद, जानें क्यों घटती व बढ़ती है दोनों के बीच की दूरी

2 राज्यों को जोड़ने वाला पुल तैयार, एक अड़चन दूर होते ही फर्राटा भर सकेंगे आप; चंद मिनट में पहुंचेंगे यूपी से हरियाणा

दुनिया की नजर से दूर रहती हैं बॉलीवुड के इन विलेन्स की खूबसूरत बेटियां, एक्टिंग से नहीं है कोई नाता

IPL 2025 के पहले मैच में अपनी पुरानी टीम से हार के बाद क्या बोले LSG के कप्तान ऋषभ पंत

BSEB Official Website: केवल इन interesult2025.com, interbiharboard.com दो वेबसाइट से देख सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ये है तरीका

IRCTC Tour Package: ट्रेन से कर आएं ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, बस इतना है किराया, 12 दिन का है टूर पैकेज

Suniel Shetty बने नाना, बेटी अथिया शेट्टी ने दिया नन्ही परी को जन्म, इन स्टार्स ने दी जमकर बधाइयां

Bihar Board 12th Result 2025: डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट, ये रहा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited