स्वाद पर मत जाओ सेहत के लिए खाओ! जानें नीम के पत्ते चबाने के फायदे

Neem leaves benefits in hindi: आयुर्वेद के मुताबिक नीम के एंटी बैक्टेरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण सेहत के लिए बेहद लाभदायक हैं। स्वाद में नीम काफी कड़वा हो सकता है, लेकिन इससे होने वाले फायदे काफी मीठे होते हैं। हेल्थ के लिए नीम की जड़, तने, पत्ती, गोंद, बीज और तेल का उपयोग किया जा सकता है। यहां जानें नीम के पत्ते खाने के फायदे।

01 / 07
Share

इन बीमारियों में हेल्पफुल

नीम के पत्तों का सेवन एसिडिटी, यूरीन संबंधित दिक्कत और त्वचा रोग में सबसे ज्यादा हेल्पफुल और इफेक्टिव माना जाता है।और पढ़ें

02 / 07
Share

डाइजेशन में सुधार

नीम की पत्तियां चबाने से पाचन पर अच्छा असर होता है। साथ ही कब्ज, अपच की जल्दी ठीक हो जाती है।

03 / 07
Share

थकान

नीम से शरीर को एनर्जी मिलती है, और थकान कम महसूस होती है।

04 / 07
Share

खांसी

सर्दी खांसी की दिक्कत में भी नीम की पत्तियां चबाना अच्छा माना जा सकता है।

05 / 07
Share

घाव भरने में मदद

नीम की पत्तियों में एंटी बैक्टिरियल तत्व होते हैं, को घाव साफ करने से लेकर ठीक करने में मदद करते हैं।और पढ़ें

06 / 07
Share

पित्त दूर होता है

नीम की पत्तियां चबाने से शरीर में पित्त का स्तर संतुलन में आ सकता है। नीम नेचुरल डिटॉक्सिफाइर है, जो पूरी बॉडी के लिए अच्छा माना जाता है।और पढ़ें

07 / 07
Share

आंखों व दांतों के लिए

नीम का सेवन आंखों की सेहत में भी सुधार करता है। इसी के साथ ये दांतों को भी स्वस्थ रखने वाले माने जाते हैं।और पढ़ें