सुबह नीता अंबानी पीती हैं ये खास लाल जूस, 60 की उम्र में है चेहरे पर 30 जैसा गुलाबी निखार, फिटनेस में बहुओं को देती हैं टक्कर

नीता अंबानी भले ही आज 60 की उम्र पार कर चुकी हैं, लेकिन उनकी त्वचा पर आज भी 30 की उम्र जैसा ग्लो नजर आता है। वह इतनी खूबसूरत और आकर्षक दिखती हैं कि आज भी उनके सामने उनकी बहुएं भी फीकी पड़ जाती हैं।

01 / 05
Share

​नीता अंबानी का गुलाबी निखार

नीता अंबानी भले ही 60 की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस देखकर कोई भी उनक उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। आज भी उनकी त्वचा पर 30 की उम्र जैसा गुलाबी निखार नजर आता है। यहां तक कि शारीरिक रूप से फिटनेस और फिगर के मामले में भी वह आज भी अपनी बहुओं से कम नहीं हैं। वह इस मामले में उन्हें कांटे की टक्कर देती हैं। आपको बता दें कि नीता अंबानी की इस जबरदस्त फिटनेस का राज उनका लाइफस्टाइल है। इसके अलावा ग्लोइंग स्किन के लिए वह सुबह के समय एक खास लाल जूस पीती हैं, जो उन्हें त्वचा पर गुलाबी निखार बनाए रखने में मदद करता है।

02 / 05
Share

​फॉलो करती हैं स्वस्थ जीवनशैली

आपको बता दें कि नीता अंबानी अपने लाइफस्टाइल को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं। वह हेल्दी डाइट से लेकर एक्सरसाइज और योग तक सबकुछ करती हैं। वह बैलेंस डाइट लेती हैं और अनहेल्दी चीजों से सख्त परहेज करती हैं।

03 / 05
Share

​भरपूर नींद

नीता अंबानी अपनी नींद को लेकर कोई समझौता नहीं करती हैं, वह रात में जल्दी सोती हैं और सुबह तक 8-9 घंटे की अच्छी-गहरी नींद लेती हैं। यह उनकी खूबसूरती को बनाए रखने के साथ-साथ फिटनेस को बनाए रखने में भी बहुत अहम भूमिका निभाता है।

04 / 05
Share

​सुबह उठते ही पीती हैं ये लाल जूस

नीता अंबानी ने अपने कई इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वह अपने दिन की शुरुआत चुकंदर का जूस पीकर करती हैं। यह उनकी फिटनेस को बनाए रखने में बहुत मदद करता है। इस जूस का नियमित सेवन करने के कई चमत्कारी फायदे हैं।

05 / 05
Share

​​गजब हैं फायदे

अगर आप नियमित चुकंदर का जूस पीते हैं, तो इससे आपकी त्वचा में गुलाबी निखार आएगा। इसके साथ ही शरीर को भरपूर एनर्जी मिलेगी। यह शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकालने में भी मदद करता है। यह त्वचा और बालों को हेल्दी रखता है और सौंदर्य बढ़ाता है।