सुबह उठने के बाद नीता अंबानी करती हैं ये काम, दिनभर रहती हैं एनर्जेटिक, 60 की उम्र जबरदस्त फिटनेस का ये है राज

नीता अंबानी की फिटनेस लोगों के लिए किसी मोटिवेशन से कम नहीं है। आज भी वह काफी फिट और आकर्षक नजर आती हैं। लोग अक्सर पूछते हैं कि आखिर 60 की उम्र में भी उनकी इस जबरदस्त फिटनेस का राज क्या है। यहां जानें उनका फिटनेस रूटीन...

नीता अंबानी मॉर्निंग रूटीन नीता अंबानी मॉर्निंग रूटीन
01 / 08
Share

​नीता अंबानी मॉर्निंग रूटीन

नीता अंबानी अपने फिटनेस और आए दिन चर्चा में रहती हैं। लोग उनकी खूबसूरती देख हैरान रह जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है, लेकिन आज भी वह 30 की दिखती हैं। इस उम्र में उन्होंने खुद को किस तरह मेंटेन किया हुआ है, यह लोगों के लिए किसी मोटिवेशन से कम नहीं है। आपको बता दें कि उनकी इस फिटनेस का राज उनका स्वस्थ लाइफस्टाइल है।

स्ट्रिक्ट डाइट स्ट्रिक्ट डाइट
02 / 08
Share

​स्ट्रिक्ट डाइट

नीता अंबानी अपने खानपान को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं। वह हेल्दी डाइट लेती हैं और अनहेल्दी खाने से बचती हैं।

03 / 08
Share

घर का खाना

आपको बता दें की नीता घर का खाना पसंद करती हैं। वह बाहर का अनहेल्दी खाने से सख्त परहेज करती हैं।

04 / 08
Share

​एक्सरसाइज

नीता अंबानी शारीरिक रूप से भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह नियमित एक्सरसाइज करती हैं, जिससे उन्हें फिट औट टोंड फिगर पाने में मदद मिलती है।

05 / 08
Share

​योग

वेट ट्रेनिंग के साथ-साथ नीता अंबानी को योग का अभ्यास करती हैं। यह उनके शरीर को अधिक लचीलापन प्रदान करता है।

06 / 08
Share

​सुबह करती हैं ये काम

आपको बता दें कि नीता अंबानी सुबह उठने के बाद पानी पीती हैं। उसके बाद मॉर्निंग वॉक के लिए जरूर जाती हैं।

07 / 08
Share

​पीती हैं ये खास जूस

सुबह के नीता अंबानी फलों का रस पीना पसंद करती हैं। चुकंदर का जूस उनके पसंदीदा मॉर्निंग ड्रिंक में से एक है।

08 / 08
Share

प्रोटीन से भरपूर नाश्ता

नीता नाश्ते में ऐसी चीजों का सेवन करती हैं जिनमें पोषण भरपूर होता है। यह उन्हें पूरा दिन के लिए एनर्जी प्रदान करती है। वह प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर बैलेंस मील लेती हैं।