इन चीजों को देख दूर से ही हाथ जोड़ लेती हैं नीता अंबानी, फिट रहने के लिए खाती हैं घर का देसी खाना, फॉलो करती हैं ये खास डाइट
नीता अंबानी बहुत ही सिंपल डाइट फॉलो करती हैं। वह किसी भी तरह की फैंसी और क्रैश डाइट फॉलो नहीं करती हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि वह घर का बना खाना खाकर ही फिट और खूबसूरत नजर आती हैं। लेकिन वह कुछ चीजों को खाने से सख्त परहेज करती हैं। यहां जानें इनके बारे में...


नीता अंबानी डाइट
नीता अंबानी 60 की उम्र में भी काफी जवां और खूबसूरत दिखती हैं। इस उम्र में भी वह अपनी फिटनेस के चलते जवां लोगों को भी मात देती हैं। उनकी फिटनेस लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीता कोई फैंसी डाइट नहीं लेती हैं। बल्कि उनका खानपान बहुत साधारण है। वह घर का बना देसी खाना खाकर ही खुद को इतना मेंटेन रखती हैं। उनकी जैसी सरल डाइट फॉलो करके आप भी फिट बन सकते हैं। यहां जानें वह क्या खाती हैं और किन चीजों से करती हैं परहेज।


नियमित करती हैं योग
आपको बता दें कि नीता अंबानी अच्छी डाइट लेने के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी एक्टिव रहती हैं। वह नियमित योग करती हैं।
लेती हैं स्ट्रिक्ट डाइट
नींता अंबानी बैलेंस डाइट लेती हैं, जिसमें वह थोड़ी-थोड़ी मात्रा सभी तरह के फूड शामिल करती हैं। वह ताजे-फल सब्जियां, सूखे मेवे, नट्स और बीज आदि का खूब सेवन करती हैं।
सादा होता है लंच और डिनर
नीता अंबानी लंच में सादा भोजन करती हैं। वह मिक्स सब्जियां, दाल, चावल, रोटी और सूप आदि का ही सेवन करती हैं। हरी पत्तेदार सब्जियां भी उनकी फेवरेट हैं। वह अपना रात का भोजन भी लगभग समान ही रखती हैं।
इन चीजों से करती हैं परहेज
वह बाहर का खाना, जंक और प्रोसेस्ड, पैकेज्ड, ज्यादा तला-भुना और नमकीन भोजन करने से भी सख्त परहेज करती हैं।
मीठे से रहती हैं दूर
वह बहुत मीठा, मिठाई, चीनी युक्त ड्रिंक्स और अन्य अस्वस्थ ड्रिंक्स का सेवन करने से बचती हैं। इनमें भरपूर चीनी होती है, जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।
खूबसूरत त्वचा का राज
आपको बता दें कि नीता अंबानी की खूबसूरती का राज चुकंदर का जूस है। वह नियमित इसका सेवन करती हैं। यह त्वचा और बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है
CSK के खिलाफ महामुकाबले में ऐसी होगी RCB की प्लेइंग 11
Exclusive: 'लव एंड वॉर' के सेट से लीक हुआ आलिया-रणबीर कपूर का नया लुक, फोटोज देख गदगद हुए फैंस
IPL 2025 के अगले मैच में बदलने जा रही है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
इन सितारों के घर जन्मी नन्हीं परियां, बेटियों के बाप बन सातवें आसमान पर था ये एक्टर.. गजब है बच्चियों संग रिश्ता
पिता बेचते हैं दूध और बेटी बनी बिहार बोर्ड 12TH टॉपर, टीना डाबी की तरह बनना चाहती है IAS
Noida Airport से अप्रैल में कमर्शियल फ्लाइट शुरू होगी या नहीं? जानें कितना बचा है निर्माण कार्य
दो रूटों को जोड़कर एक करेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, सुहाने सफर के साथ बचेगा यात्रा का समय
Navratri Thali Recipes: नवरात्रि के 9 दिन के लिए बनाएं सात्विक थाली, यहां से देखें नवरात्र के थाली की रेसिपी हिंदी में
हम होंगे कंगाल एक दिन...कुणाल कामरा का शिवसेना पर फिर निशाना, जारी किया नया गाना
सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का हुआ एक्सीडेंट, मुंबई-नागपूर हाईवे पर देर रात गाड़ी की हुई ट्रक से टक्कर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited