मुकेश अंबानी के घर जाता है इस विदेशी गाय का दूध, तबेले में जीती हैं ऐसी लग्जरी जिंदगी.. पोषण के आगे देसी गाय-भैंस फेल

नीता और मुकेश अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल का दीवाना हर कोई है, बता दें कि अंबानी अपनी सेहत का ख्याल भी काफी रईस अंदाज में रखता है। अच्छी हेल्थ के लिए अंबानी से लेकर अमिताभ तो सचिन की फैमिली भी बहुत लग्जरी गाय का दूध पीते हैं। यहां देखें मुकेश अंबानी क्या पीते हैं, अंबानी डाइट प्लान, दुनिया की महंगी गाय, गाय क्या खाती है, होलिस्टन गाय की कीमत।

अंबानी परिवार का खानपान
01 / 06

अंबानी परिवार का खानपान

रईसी से लेकर खानपान के मामले में मुकेश नीता के साथ साथ उनका पूरा परिवार ही बड़ा शौकीन है। हालांकि शुद्ध देसी खाने पीने के साथ साथ अंबानी परिवार अपनी हेल्थ को लेकर भी काफी सजग रहता है। खुद मुकेश अंबानी 67 में तो नीता जी 60 साल की उम्र में इतने फिट हैं।

फिटनेस का राज है ये
02 / 06

फिटनेस का राज है ये

अंबानी परिवार की फिटनेस का राज उनकी अच्छी हेल्दी और नेचुरल डाइट है। जिसमें घर का खाना शामिल होता है, हालांकि इसी के साथ अंबानी परिवार खास गाय का दूध भी पीता है, जो सेहत पर जादू करता है। इस गाय का दूध अमिताभ बच्चन तो सचिन तेंदुलकर के घर भी जाता है।

बॉटल में पैक होकर आता है हेल्दी दूध
03 / 06

बॉटल में पैक होकर आता है हेल्दी दूध

अंबानी परिवार के घर खास पूणे से बॉटल में पैक होकर दूध आता है, जो विदेशी होलस्टिन फ्रेशियान गाय का होता है। स्विट्जरलैंड की नस्ल वाली इस गाय का दूध काफी पौष्टिक होता है।

तबेले में जीती हैं लग्जरी लाइफ
04 / 06

तबेले में जीती हैं लग्जरी लाइफ

मुकेश अंबानी जिस गाय का दूध पीते हैं, वो गाय भी खास रबर की कोटिंग वाले हजारों की कीमत वाले गद्दों पर सोती हैं। लाखों की कीमत वाली इस गाय की डाइट में पानी भी केवल RO का ही होता है।

भर भर कर देती हैं दूध
05 / 06

भर भर कर देती हैं दूध

ये विदेशी गाय एक दिन में 25 लीटर दूध देती है, दिसमें कैल्शियम, विटामिन, प्रोटीन होता है। जिस फार्म से अंबानियों के घर दूध आता है, वो 35 एकड़ में फैला है और यहां करीब 3000 से ज्यादा विदेशी गाय हैं।

खाती हैं ऐसा खाना
06 / 06

खाती हैं ऐसा खाना

विदेशी नस्ल वाली होलिस्टन गाय खाने में अल्फा घास, मौसमी सब्जियां और मक्की का चारा खाती हैं। इनका दूध भी बहुत ही ज्यादा हाइजीनिक तरीके से निकाला जाता है, और गायों की सेहत का भी खूब ख्याल रखा जाता है। ये गाय 50000 से लेकर लाखों की कीमत में भी आती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited