फायदों में च‍िकन-दूध का बाप है ये गुमनाम पहाड़ी बादाम, सूखे शरीर में फूंक देता है जान, मसल्‍स में भरता है फौलादी ताकत

काजू बादाम के अलावा ऐसे भी कई ड्राई फ्रूट्स हैं जो सूखे शरीर को भी ताकत देने की क्षमता रखते हैं। हालांकि इनके बारे में जानकारी न होने से ये लगभग गुमनाम हैं। ऐसा ही एक मेवा है पहाड़ी बादाम ज‍िसका अंग्रेजी नाम है hazelnut. जानते हैं ये कैसे शरीर को फायदा पहुंचाता है।

हेजलनट के फायदे
01 / 07

हेजलनट के फायदे

Hazelnuts Benefits in Hindi: देश में कुछ ड्राई फ्रूट्स ऐसे भी हैं ज‍िनके बारे में जानकारी कम हैं। लेकिन ये बहुत फायदेमंद होते हैं। ऐसा ही एक मेवा है हेजलनट यानी क‍ि पहाड़ी बादाम। जैसा कि नाम से जाहिर है ये बादाम भारत के पहाड़ी क्षेत्रों खासतौर पर हिमालय रीजन में म‍िलता है। पहाड़ी बादाम ज्‍यादातर हिमाचल प्रदेश और कश्‍मीर के इलाके में पाया जाता है। फायदों की बात करें तो पहाड़ी बादाम में फाइबर,कैल्‍श‍ियम, प्रोटीन और विटामिन ई खूब होता है। जिससे ये दुबले लोगों के लिए लाभकारी माना जाता है। और पढ़ें

हार्ट फ्रेंडली
02 / 07

हार्ट फ्रेंडली

पहाड़ी बादाम में हेल्‍दी फैट्स होते हैं। खासतौर पर इसमें मोनोसैचुरेटेड फैट्स होते हैं जो दिल की सेहत के ल‍िए अच्‍छे रहते हैं।

ब्यूटी बढ़ाए
03 / 07

ब्‍यूटी बढ़ाए

पहाड़ी बादाम में विटामिन ई की मात्रा काफी ज्‍यादा होती है जो त्‍वचा के रखरखाव के लिए जरूरी है। इससे फ्री रैडिकल डैमेज भी खत्‍म होता है।

गुड डाइजेशन
04 / 07

गुड डाइजेशन

पाचन तंत्र को दुरुस्‍त करने के ल‍िए भी पहाड़ी बादाम का सेवन अच्‍छा रहता है। इसमें मौजूद फाइबर वेटलॉस में मदद करता है।

मजबूत बॉडी
05 / 07

​मजबूत बॉडी

शरीर की ओवरऑल देखभाल और मजबूती के ल‍िए पहाड़ी बादाम खाएं। इसमें मौजूद कैल्‍श‍ियम, मैग्‍न‍िशियम, व‍िटाम‍िन बी आद‍ि बॉडी को दूध और च‍िकन वाली ताकत देते हैं।

मेन्स हेल्थ
06 / 07

मेन्‍स हेल्‍थ

पुरुषों के ल‍िए पहाड़ी बादाम का सेवन गुणकारी होता है। कुछ स्‍टडी बताती हैं क‍ि ये उनमें स्‍पर्म काउंट बढ़ाने में मदद करता है।

कितना अच्छा
07 / 07

कितना अच्‍छा

अगर आप पहाड़ी बादाम या हेजलनट खाते हैं तो एक बार में बहुत ज्‍यादा न खाएं। द‍िन भर में 10-15 पहाड़ी बादाम खाने ही बहुत रहते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited