फायदों में च‍िकन-दूध का बाप है ये गुमनाम पहाड़ी बादाम, सूखे शरीर में फूंक देता है जान, मसल्‍स में भरता है फौलादी ताकत

काजू बादाम के अलावा ऐसे भी कई ड्राई फ्रूट्स हैं जो सूखे शरीर को भी ताकत देने की क्षमता रखते हैं। हालांकि इनके बारे में जानकारी न होने से ये लगभग गुमनाम हैं। ऐसा ही एक मेवा है पहाड़ी बादाम ज‍िसका अंग्रेजी नाम है hazelnut. जानते हैं ये कैसे शरीर को फायदा पहुंचाता है।

01 / 07
Share

हेजलनट के फायदे

Hazelnuts Benefits in Hindi: देश में कुछ ड्राई फ्रूट्स ऐसे भी हैं ज‍िनके बारे में जानकारी कम हैं। लेकिन ये बहुत फायदेमंद होते हैं। ऐसा ही एक मेवा है हेजलनट यानी क‍ि पहाड़ी बादाम। जैसा कि नाम से जाहिर है ये बादाम भारत के पहाड़ी क्षेत्रों खासतौर पर हिमालय रीजन में म‍िलता है। पहाड़ी बादाम ज्‍यादातर हिमाचल प्रदेश और कश्‍मीर के इलाके में पाया जाता है। फायदों की बात करें तो पहाड़ी बादाम में फाइबर,कैल्‍श‍ियम, प्रोटीन और विटामिन ई खूब होता है। जिससे ये दुबले लोगों के लिए लाभकारी माना जाता है।

02 / 07
Share

हार्ट फ्रेंडली

पहाड़ी बादाम में हेल्‍दी फैट्स होते हैं। खासतौर पर इसमें मोनोसैचुरेटेड फैट्स होते हैं जो दिल की सेहत के ल‍िए अच्‍छे रहते हैं।

03 / 07
Share

ब्‍यूटी बढ़ाए

पहाड़ी बादाम में विटामिन ई की मात्रा काफी ज्‍यादा होती है जो त्‍वचा के रखरखाव के लिए जरूरी है। इससे फ्री रैडिकल डैमेज भी खत्‍म होता है।

04 / 07
Share

गुड डाइजेशन

पाचन तंत्र को दुरुस्‍त करने के ल‍िए भी पहाड़ी बादाम का सेवन अच्‍छा रहता है। इसमें मौजूद फाइबर वेटलॉस में मदद करता है।

05 / 07
Share

​मजबूत बॉडी

शरीर की ओवरऑल देखभाल और मजबूती के ल‍िए पहाड़ी बादाम खाएं। इसमें मौजूद कैल्‍श‍ियम, मैग्‍न‍िशियम, व‍िटाम‍िन बी आद‍ि बॉडी को दूध और च‍िकन वाली ताकत देते हैं।

06 / 07
Share

मेन्‍स हेल्‍थ

पुरुषों के ल‍िए पहाड़ी बादाम का सेवन गुणकारी होता है। कुछ स्‍टडी बताती हैं क‍ि ये उनमें स्‍पर्म काउंट बढ़ाने में मदद करता है।

07 / 07
Share

कितना अच्‍छा

अगर आप पहाड़ी बादाम या हेजलनट खाते हैं तो एक बार में बहुत ज्‍यादा न खाएं। द‍िन भर में 10-15 पहाड़ी बादाम खाने ही बहुत रहते हैं।