एक दिन में 24 अंडे खाता है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, तभी मैदान पर दिखती है चीते जैसी रफ्तार

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक प्रशंसक से मारपीट करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद रऊफ विवादों में घिर गए हैं।

हारिस रऊफ
01 / 08

हारिस रऊफ

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह एक प्रशंसक से मारपीट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रऊफ विवादों में घिर गए हैं। हालांकि, अब रऊफ ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि अगर कोई उनके परिवार को बीच में घसीटने की कोशिश करेगा तो वह जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज
02 / 08

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज

हारिस रऊफ की गिनती पाकिस्तान के तेज और बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से सभी को चौंकाया है।

सफर की शुरुआत
03 / 08

सफर की शुरुआत

उन्होंने अपना सफर बतौर नेट गेंदबाज शुरू किया था लेकिन आज उनकी गिनती सीमित ओवर क्रिकेट में टॉप गेंदबाजों में की जाती है।

सटीक लाइन लेंथ
04 / 08

सटीक लाइन लेंथ

हारिस रऊफ की तेज रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ का राज है उनका डाइट। रऊफ अपनी डाइट का बेहद खास ध्यान रखते हैं।

रोजाना खाते हैं 24 अंडे
05 / 08

रोजाना खाते हैं 24 अंडे

उन्होंने एक इंटव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वो रोजाना 24 अंडे खाते हैं।

ब्रेकफास्ट लंच और डिनर
06 / 08

ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

हैरिस ने बताया कि वह नाश्ते में 8, दोपहर के खाने में 8 और रात को भी इतने ही अंडे खाते हैं।

ऐसा था पहला अनुभव
07 / 08

ऐसा था पहला अनुभव

उन्होंने कहा, "जब मैं पहली बार क्रिकेट अकादमी गया था तो पूरा कमरा अंडों के कैरेट से भरा था और मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं किसी पोल्ट्री फॉर्म में आ गया हूं।

चीते जैसी रफ्तार
08 / 08

चीते जैसी रफ्तार

रऊफ की इस हैवी डाइट की वजह से मैदान पर उनकी चीते जैसी रफ्तार देखने को मिलती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited