ये आयुर्वेदिक पनीर है Diabetes को जड़ से खत्‍म करने का ब्रह्मास्त्र, कहलाता है ब्लड शुगर कंट्रोल करने का रामबाण नुस्खा

Diabetes Tips in Hindi: डायबिटीज एक ऐसा रोग है जो एक बार हो जाए तो केवल जीवनशैली को सुधार कर ही सामान्य जीवन जिया जा सकता है। अच्छे खान-पान, एक्सरसाइज और दवाइयों की मदद से ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखा जाता है। इसी कड़ी में आयुर्वेद की शरण भी ली जाती है। आज हम आपको आयुर्वेद की गोद से एक निकली ऐसी ही चीज के बारें में बता रहे हैं जिसका नाम है पनीर का फूल। आइए जानते हैं डायबिटीज में इसके लाभ।

01 / 07
Share

आयुर्वेद का वरदान

पनीर का फूल, जिसे पनीर डोडा, पनीर डोडी या इंडियन रेनेट भी कहा जाता है, सोलानेसी परिवार से संबंध रखता है। इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में कई तरह की दवाएं बनाने में किया जाता है। खाने में इसका स्वाद मीठा होता है लेकिन ये डायबिटीज में विशेष रूप से फायदा करता है।

02 / 07
Share

कई बीमारियों से दिलाता है निजात

डायबिटीज के अलावा भी कई और रोगों में इससे बनाई गयी दवाएं काम आती हैं। जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में, पेशाब से जुड़ी समस्याओं में, दमे की समस्या और अनिद्रा जैसी बीमारियों में भी पनीर डोडा खूब फायदा करता है।

03 / 07
Share

डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान

डायबिटीज से ग्रस्त लोगों के लिए ये फूल वरदान से कम नहीं है। इस फूल का रोजाना सेवन हाई ब्लड शुगर को कम करता है और इसमें इंसुलिन के स्तर को भी नियंत्रित करने की क्षमता होती है। साथ ही इससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बेहतर होता है।

04 / 07
Share

क्या कहती है स्टडी

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) द्वारा की गयी स्टडी पाया गया कि 30 दिनों तक पनीर डोडा के सेवन लोगों के ग्लाइसेमिक कंडीशन में काफ सुधार हुआ है। ये इंसुलिन बनाने वाले बीटा सेल्स को रिपेयर करके पैंक्रियाज की सेहत को बेहतर करता है।

05 / 07
Share

कैसे करें इसका सेवन

इसके 4-5 फूलों को रात भर के लिए एक गिलास पानी में भिगो दें। फिर सुबह फूलों को छानकर सिर्फ पानी को पी लें। इसके अलावा आप पनीर डोडा का काढ़ा भी बना सकते हैं। काढ़ा बनाने के लिए इसके कुछ फूलों को पानी में 2 घंटे के लिए भिगों दें फिर इसको उबालकर छान लें, इसे खाली पेट पीएं।

06 / 07
Share

कहां से खरीदें पनीर के फूल

पनीर के फूल पंसारी की दुकान पर या किसी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर भी पाउडर के रूप में मिल जाते हैं। ऑनलाइन साइट्स पर भी ये पनीर के फूल या पनीर डोडा नाम से बहुत आसानी से उपलब्ध होते हैं, जहां से इन्हें आराम से खरीदा जा सकता है।

07 / 07
Share

किन बातों की रखें सावधानी

डायबिटीज के रोगियों के लिए ये फूल केवल तभी काम करेंगे जब वो व्यक्ति अपनी डाइट और दिनचर्या को भी बेहतर बनाए रखेगा। 7 से 9 घंटे की बेहतर नींद, एक्सरसाइज और अच्छी-संतुलित डाइट के साथ पनीर के फूल का सेवन डायबिटीज को नियंत्रित रखने में मदद कर सकता है।