ये आयुर्वेदिक पनीर है Diabetes को जड़ से खत्म करने का ब्रह्मास्त्र, कहलाता है ब्लड शुगर कंट्रोल करने का रामबाण नुस्खा
Diabetes Tips in Hindi: डायबिटीज एक ऐसा रोग है जो एक बार हो जाए तो केवल जीवनशैली को सुधार कर ही सामान्य जीवन जिया जा सकता है। अच्छे खान-पान, एक्सरसाइज और दवाइयों की मदद से ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखा जाता है। इसी कड़ी में आयुर्वेद की शरण भी ली जाती है। आज हम आपको आयुर्वेद की गोद से एक निकली ऐसी ही चीज के बारें में बता रहे हैं जिसका नाम है पनीर का फूल। आइए जानते हैं डायबिटीज में इसके लाभ।
आयुर्वेद का वरदान
पनीर का फूल, जिसे पनीर डोडा, पनीर डोडी या इंडियन रेनेट भी कहा जाता है, सोलानेसी परिवार से संबंध रखता है। इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में कई तरह की दवाएं बनाने में किया जाता है। खाने में इसका स्वाद मीठा होता है लेकिन ये डायबिटीज में विशेष रूप से फायदा करता है।
कई बीमारियों से दिलाता है निजात
डायबिटीज के अलावा भी कई और रोगों में इससे बनाई गयी दवाएं काम आती हैं। जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में, पेशाब से जुड़ी समस्याओं में, दमे की समस्या और अनिद्रा जैसी बीमारियों में भी पनीर डोडा खूब फायदा करता है।
डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान
डायबिटीज से ग्रस्त लोगों के लिए ये फूल वरदान से कम नहीं है। इस फूल का रोजाना सेवन हाई ब्लड शुगर को कम करता है और इसमें इंसुलिन के स्तर को भी नियंत्रित करने की क्षमता होती है। साथ ही इससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बेहतर होता है।
क्या कहती है स्टडी
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) द्वारा की गयी स्टडी पाया गया कि 30 दिनों तक पनीर डोडा के सेवन लोगों के ग्लाइसेमिक कंडीशन में काफ सुधार हुआ है। ये इंसुलिन बनाने वाले बीटा सेल्स को रिपेयर करके पैंक्रियाज की सेहत को बेहतर करता है।
कैसे करें इसका सेवन
इसके 4-5 फूलों को रात भर के लिए एक गिलास पानी में भिगो दें। फिर सुबह फूलों को छानकर सिर्फ पानी को पी लें। इसके अलावा आप पनीर डोडा का काढ़ा भी बना सकते हैं। काढ़ा बनाने के लिए इसके कुछ फूलों को पानी में 2 घंटे के लिए भिगों दें फिर इसको उबालकर छान लें, इसे खाली पेट पीएं।
कहां से खरीदें पनीर के फूल
पनीर के फूल पंसारी की दुकान पर या किसी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर भी पाउडर के रूप में मिल जाते हैं। ऑनलाइन साइट्स पर भी ये पनीर के फूल या पनीर डोडा नाम से बहुत आसानी से उपलब्ध होते हैं, जहां से इन्हें आराम से खरीदा जा सकता है।
किन बातों की रखें सावधानी
डायबिटीज के रोगियों के लिए ये फूल केवल तभी काम करेंगे जब वो व्यक्ति अपनी डाइट और दिनचर्या को भी बेहतर बनाए रखेगा। 7 से 9 घंटे की बेहतर नींद, एक्सरसाइज और अच्छी-संतुलित डाइट के साथ पनीर के फूल का सेवन डायबिटीज को नियंत्रित रखने में मदद कर सकता है।
अर्जुन, अप्सरा और वो एक श्राप: जानिए क्यों महिला बन दर-दर भटके थे पार्थ
IPL नीलामी के बाद इतनी है अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की नई सैलरी
मुंबई के 7 सबसे महंगे रिहायशी इलाके, जहां रहते हैं 92 अरबपति, जानें प्रॉपर्टी का रेट
Jackets Kaise Saaf Karein: अब ड्राई क्लीन पर पैसा खर्च करने से बचें, इस तरह घर पर साफ करें जैकेट, बनाएं बिलकुल नए जैसा
रिंकू या वेंकटेश नहीं, CSK का खिलाड़ी बनेगा KKR का नया कप्तान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited