पीएम मोदी का फेवरेट है ये देसी पराठा, शरीर को अंदर से बना देता है फौलाद

क्या आप जानते हैं कि आपके प्रधानमंत्री की शक्ति का राज क्या है? यदि नहीं तो आज हम आपको एक मोदी का पसंदीदा पराठा बनाने जा रहे हैं, जो उनको सेहत का राज है।

01 / 07
Share

मोदी को पसंद है ये पराठा

प्रधानमंत्री मोदी की फिटनेस का हर कोई मुरीद होता है। जीवन के 7 दशक पूरे कर चुके मोदी फिटनेस के मामले में आज भी युवाओं टक्कर देते हैं। मोदी की लाइफस्टाइल और खानपान की चर्चा अक्सर होती रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं मोदी को कौन सा खाना पसंद है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनका फेवरेट पराठा जो उनकी सेहत का राज भी है।

02 / 07
Share

किस चीज का पराठा

मोदी का पसंदीदा पराठा सहजन या मोरिंगा से बना होता है। जी हां मोदी के फेवरेट इस पराठे में सहजन की फिलिंग की जाती है।

03 / 07
Share

300 रोगों में लाभ

क्या आप जानते हैं कि आयुर्वेद में सहजन को 300 तरह के रोगों में फायदेमंद बताया गया है।

04 / 07
Share

भरपूर पोषक तत्व

सहजन में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

05 / 07
Share

खुद बताई पसंद

फिट इंडिया मूवमेंट के प्रोग्राम के तहत अपनी इस पसंद का खुलासा प्रधानमंत्री ने खुद किया था।

06 / 07
Share

कितना खाते हैं?

कार्यक्रम में बातचीत करते हुए मोदी ने बताया कि वह इस स्पेशल पराठे को सप्ताह में दो बार जरूर खाते हैं।

07 / 07
Share

डायबिटीज में जबरदस्त लाभ

'यूरोपियन रिव्यू फॉर मेडिकल एंड फार्मालॉजिकल साइंस' में छपे एक लेख के अनुसार सहजन के पत्तों का अर्क हमारे शरीर में डायबिटीज को कंट्रोल करने में कारगर है।