घर पर ऐसे बनता है गरीबों का देसी प्रोटीन पाउडर, हाथी जैसी ताकत के लिए सस्ते में करें ट्राई

जिम वाली बॉडी बनाने के लिए कई लोग मार्केट में मिल रहे प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि ये महंगे और सेहत के लिए खराब हो सकते हैं। ऐसे में देखें गरीबों का देसी प्रोटीन पाउडर किसे कहते हैं, घर पर प्रोटीन पाउडर कैसे बनाएं और प्रोटीन पाउडर के फायदे क्या हैं।

01 / 10
Share

जिम वाली हैवी बॉडी

वेट लॉस और मसल बिल्डिंग के लिए जिम जाना और जिम वाली स्ट्रिक्ट डाइट लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। हालांकि डाइट के साथ साथ लिक्विड फॉर्म में पाउडर तो कुछ सप्लीमेंट्स लेना भी बॉडी के लिए अच्छा माना जाता है।

02 / 10
Share

कैसे बनेगी बॉडी

अगर आप भी बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन कर कातिल बॉडी बनाना चाहते हैं, तो आपकी डाइट में भी कुछ देसी चीजें शामिल होना ही चाहिए। जिम वालों की डाइट में खासतौर से लीन प्रोटीन, कॉम्पलेक्स कार्ब्स और फाइबर होने ही चाहिए।

03 / 10
Share

प्रोटीन पाउडर

बॉडी बनाने और शरीर में प्रोटीन की कमी दूर करने के लिए मार्केट में इन दिनों कई तरह के प्रोटीन पाउडर मिल रहे हैं। हालांकि ये प्रोटीन पाउडर काफी महंगे होने के साथ साथ सेहत के लिए थोड़े नुकसान दायक भी हो सकते हैं।

04 / 10
Share

गरीबों का प्रोटीन पाउडर

ऐसे में अगर आप भी जिम वाली फौलाद पत्थर बॉडी बनाना चाहते हैं। तो मार्केट वाले प्रोटीन पाउडर की जगह आप घर पर देसी तरीके से पौष्टिक और ज्यादा फायदेमंद प्रोटीन पाउडर तैयार कर सकते हैं।

05 / 10
Share

क्या है गरीबों का प्रोटीन

खुद आयुष्मान खुराना भी घर का बना देसी और सस्ता प्रोटीन पाउडर पीते हैं। गरीबों के प्रोटीन के तौर पर फेमस सत्तू की ड्रिंक काफी फायदेमंद होती है।

06 / 10
Share

हाथी सी ताकत

चने से बने सत्तू का शर्बत, प्रोटीन शेक आदि पीने से शरीर में हाथी या घोड़े जैसी ताकत आ जाती है। सत्तू में कुछ और प्रोटीन वाली चीजें मिलाकर घर पर ही जिम वालों के लिए हेल्दी प्रोटीन पाउडर बनाया जा सकता है।

07 / 10
Share

कैसे बनाएं हेल्दी प्रोटीन

हेल्दी प्रोटीन बनाने के लिए आपको बादाम, काजू, अखरोट, कच्ची मूंगफली, पिस्ता, तरबूज, खरबूज, सूरजमुखी के बीज तो चिया सीड्स, खजूर और मखाना को रोस्ट करना होगा और सत्तू संग पीस लेना होगा।

08 / 10
Share

रगों में भरेगा प्रोटीन

इन सारी ही चीजों में प्रोटीन तो हैल्दी फाइबर्स मौजदू होते हैं, जो आपकी रग रग में ताकत भर देंगे। आपको जरूर ही बाजार वाले ब्रांडेड प्रोटीन के बदले घर का ये देसी प्रोटीन पाउडर ट्राई करना ही चाहिए।

09 / 10
Share

बहुत हैं फायदे

सत्तू वाली ड्रिंक वेट लॉस के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी मानी जाती है। प्रोटीन से भरपूर इस ड्रिंक को आप फैट लॉस और मसल बिल्डिंग के लिए अपनी डाइट में जरूर शामिल करें आपको फायदे खुद ब खुद दिखने लगेंगे।

10 / 10
Share

करें स्टोर

हड्डियों की मजबूती, डायबिटीज, मांसपेशियों में जान फूंकने के लिए और स्टैमिना बढ़ाने के लिए तो आपको ये वाला प्रोटीन पाउडर पीना ही चाहिए। बता दें कि, आप घर पर आसानी से ये वाला प्रोटीन पाउडर बना सकते हैं और करीब महीने भर तक के लिए स्टोर भी कर सकते हैं।​