प्रोटीन में अंडा चिकन की सरताज है ये सफेद दाल, एक कटोरी ही देती है मसल्स को फुलावट

प्रोटीन के लिए लोग चिकन-मटन को खाना ज्यादा फायदेमंद समझते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दाल भी आपके प्रोटीन इंटेक को पूरा कर सकती है।

01 / 07
Share

प्रोटीन से भरपूर दाल

यदि आप उन लोगों में शामिल हैं, जो प्रोटीन लेने के लिए नॉनवेज खाना जरूरी समझते हैं, तो आज हम आपकी इस गलतफहमी को दूर करने जा रहे है। आज हम आपको सफेद रंग की एक ऐसी दाल बताने जा रहे है, जो आपके शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकती है।

02 / 07
Share

प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर

इस दाल में आपको प्रोटीन के साथ-साथ मिनरल्स भी भरपूर मात्रा में मिलते हैं। यह आपके दैनिक जरूरत की प्रोटीन और मिनरल्स को शरीर में भर देता है।

03 / 07
Share

कौन सी है वह दाल

इस सफेद रंग की दाल का नाम लोबिया की दाल है, जिसे दुनिया की सबसे शक्तिशाली दाल कहा जाता है।

04 / 07
Share

कितना है प्रोटीन

लोबिया की दाल की 100 ग्राम मात्रा में आपको 30 ग्राम तक प्रोटीन मिल सकता है, जो चिकन मटन के मुकाबले काफी ज्यादा है।

05 / 07
Share

वेजिटेबल मीट

प्रोटीन की इतनी भारी मात्रा के कारण लोबिया को वेजिटेबल मीट भी कहा जाता है।

06 / 07
Share

मसल्स बिल्डिंग में हेल्प

यदि आप मसल्स बिल्डिंग करना चाहते हैं, तो आपको लोबिया की दाल का सेवन जरूर करना चाहिए। यह आपकी मसल्स को फुलाने का काम करती है।

07 / 07
Share

वेट लॉस में हेल्प

लोबिया की दाल में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो इसे हमारे वेट को लॉस करने में काफी कारगर बनाती हैं।