वेट लॉस के लिए R Madhavan ने अपनाया ये देसी तरीका, बिना एक्सरसाइज-डाइटिंग के 21 दिन में हुए फैट टू फिट
एक्टर आर माधवन ने हाल ही में कुछ महीने पहले जबरदस्त वेट लॉस करके सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने 21 दिन में बिना किसी एक्सरसाइज और डाइटिंग के अच्छा खासा वेट लॉस किया था। इसके लिए उन्होंने एक खास तरीका अपनाया। यहां जानें उनका फिटनेस सीक्रेट।
आर माधवन का फिटनेस सीक्रेट
एक्टर माधवन की एक्टिंग के हम सभी फैन हैं। लेकिन आजकल वह अपनी फिल्मों से ज्यादा फिटनेस को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अच्छा खासा वेट लॉस किया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इसके लिए किसी भी तरह की डाइटिंग या एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो नहीं किया। बल्कि शरीर की चर्बी को पिघलाने के लिए एक देसी तरीका अपनाया। इसकी मदद से उन्होंने बहुत कम दिनों में फैट से फिट बनने तक का सफर तय किया। जानें उनका वेट लॉस सीक्रेट..
इस फिल्म के दौरान बढ़ा वजन
एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के दौरान उन्हें वजन बढ़ाना पढ़ा था। लेकिन फिल्म कंप्लीट होने के बाद फिर से वह अपनी बॉडी को शेप में ले आए थे।
बिना डाइट एक्सरसाइज के किया वेट लॉस
एक्टर ने बताया था कि वेट लॉस के लिए उन्होंने किसी भी तरह की फैंसी डाइट फॉलो नहीं की। उन्होंने जिम में घंटों पसीना भी नहीं बहाया। बल्कि उन्होंने इसके लिए एक खास ट्रिक को फॉलो किया, जो सदियों से चली आ रही है।
21 दिन में बने फैट टू फिट
एक्टर ने बताया कि फिल्म के दौरान उन्होंने जितना भी अतिरिक्त वजन बढ़ाया था, उन्होंने वह मात्रा 21 दिन में इस बढ़े हुए वजन को कम करके लोगों को हैरान कर दिया।
इस देसी तरीके से किया वजन कम
आपको बता दें कि एक्टर ने स्वस्त तरीके से वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज और डाइटिंग के बजाए इंटरमिटेंट फास्टिंग को अपनाया । उन्होंने बताया कि वह शाम को 6.45 तक डिनर कर लेते थे। उसके बाद 12-14 घंटों तक कुछ नहीं खाते थे, सिर्फ पानी पीते थे। वह दोपहर 3 बजे के बाद कुछ भी कच्चा खाने से बचते हैं।
IPL 2025 ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाएगा 8 टीमों के लिए खेल चुका ये खिलाड़ी
हवाई जहाज चलाते समय पायलट को रास्ता कैसे पता चलता है, आज जान लीजिए
कोख में 9 महीने का बच्चा लेकर Shraddha Arya ने मनाई शादी की तीसरी सालगिरह, पति ने ली बलाएं
बाथरूम में रखें इस रंग की बाल्टी, बंद किस्मत का खुल जाएगा ताला
चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर मंडरा रहा खतरा, लेकिन देखें ट्रॉफी की पहली झलक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited