आलिया भट्ट का ऐसा है मॉर्निंग रूटीन, राहा के होने के बाद भी ऐसे बनी हुई है बॉडी में कसावट

क्यूटी पाई राहा की खूबसूरत संतूर मम्मी आलिया भट्ट की फिटनेस वाकई कमाल की है। प्रेगनेंसी के बाद आलिया ने बहुत ही गजब का वेट लॉस किया है, अगर आप भी एक्ट्रेस जैसा फिगर चाहती है तो ये नुस्खे काम के हो सकते हैं। देखें आलिया भट्ट का मॉर्निंग रूटीन, डाइट प्लान, प्रेगनेंसी के बाद वेट लॉस, राहा कपूर की मम्मी का फिटनेस सीक्रेट।

01 / 05
Share

राहा की मम्मी की कातिल अदाएं

राहा कपूर की मम्मी आलिया भट्ट की एक्टिंग से लेकर उनकी खूबसूरती और फिटनेस का भी बेशक कोई जवाब नहीं है। आलिया इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। जिन्होने प्रेगनेंसी के बाद भी अपना टोन्ड और कसा हुआ फिजिक मेन्टेन किया है।

02 / 05
Share

नहीं लगती एक बच्ची की मां

31 साल की उम्र में एक बच्ची की मां बनी आलिया भट्ट को देख आप उनकी उम्र का अंदाजा शायद ही लगा पाएं। प्रेगनेंसी के बाद आलिया के वेट लॉस का सीक्रेट उनकी डाइट और वर्कआउट रूटीन है।

03 / 05
Share

ऐसा है मॉर्निंग रूटीन

आलिया भट्ट अच्छे फिजिक के लिए अच्छा रूटीन फॉलो करती हैं। जल्दी उठकर सबसे पहले वे गर्म पानी में नींबू डालकर पीती हैं और सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। योगा करती हैं और हल्का फुल्का नाश्ता करके अपना दिन शुरू करती हैं।

04 / 05
Share

खाती है ऐसा खाना

आलिया बहुत ही सिंपल और देसी वीगन वेजिटेरियन खाना खाती हैं। जिसमें पोहा, सलाद, सूप, सब्जियां, दाल, वीगन पास्ता, चावल शामिल होते हैं। उन्हें साउथ इंडियन भी अच्छा लगता है और वे डाइट में शक्कर जंक अवॉइड ही करती है।

05 / 05
Share

कैसे है शरीर में कसावट

डाइट के साथ साथ आलिया की फिट और कसी कसी बॉडी का राज उनका योगा, पिलाटेस और जिम वाला रूटीन है। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर भी आलिया बहुत फोकस करती हैं। हालांकि उनके लिए गोल वेट लॉस नहीं बल्कि हेल्दी बॉडी है।