डाइट को ये ट्विस्ट देकर राम कपूर ने काटी शरीर की चर्बी, 51 की उम्र में 42 किलो घटाकर ऐसे बने फैट टू फिट

राम कपूर की वेट लॉस जर्नी हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो अपनी सेहत सुधारना चाहता है। उन्होंने 51 की उम्र में 42 किलो वजन कम करके सभी को हैरान कर दिया है। उनकी वेट लॉस जर्नी लोगों के लिए किसी मोटीवेशन से कम नहीं है।

01 / 07
Share

राम कपूर वेट लॉस

टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राम कपूर ने हाल ही में अपने वेट लॉस से सभी को चौंका दिया है। पहले अपने भारी शरीर के लिए पहचाने जाने वाले राम कपूर अब फिट और स्लिम लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी इस शानदार फिटनेस और वेट लॉस सीक्रेट क्या है? चलिए जानते हैं।

02 / 07
Share

कैसे मिला मोटीवेशन

राम कपूर ने जब यह महसूस किया कि उनका बढ़ा हुआ वजन उनकी सेहत और करियर दोनों पर असर डाल रहा है, तब उन्होंने अपनी जिंदगी में बड़ा बदलाव लाने का फैसला किया। उन्होंने फिटनेस को अपनी प्राथमिकता बना लिया और खुद को एक नई दिशा में ढाला।

03 / 07
Share

इंटरमिटेंट फास्टिंग

राम कपूर ने इंटरमिटेंट फास्टिंग को अपनाया, जिससे उनकी कैलोरी की खपत कंट्रोल हुई। यह डाइटिंग का यह तरीका वजन कम करने में बेहद असरदार साबित हुआ।

04 / 07
Share

नियमित एक्सरसाइज

उन्होंने स्ट्रिक डाइट और नियमित वर्कआउट रुटीन को फॉलो किया। इसमें वेट ट्रेनिंग, कार्डियो और योग शामिल थे।

05 / 07
Share

बैलेंस डाइट

राम कपूर ने अपने खाने में प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चीजें शामिल कीं। उन्होंने जंक फूड और मीठे से पूरी तरह दूरी बनाई।

06 / 07
Share

डेडिकेशन और अनुशासन

उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण उनका अनुशासन और मेहनत है। उन्होंने अपने फिटनेस लक्ष्य को कभी नजरअंदाज नहीं किया।

07 / 07
Share

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।