Ranbir Kapoor ने ढाई साल से नहीं खाई रोटी, जानें कैसा होता है उनका लंच और डिनर

Ranbir Kapoor Diet Secret: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं। रणबीर की स्टाइलिंग, पर्सनैलिटी और लुक का हर कोई फैन है और उन्हें फॉलो भी करता है। लोग उनकी फिटनेस देखकर प्रभावित होते हैं और उनका फिटनेस सीक्रेट जानना चाहते हैं।

रणबीर कपूर का ब्रेकफास्ट
01 / 07

रणबीर कपूर का ब्रेकफास्ट

आज हम आपको रणबीर कपूर के फिटनेस सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं। रणबीर सुबह ब्रेकफास्ट में अंडे, प्रोटीन शेक, ब्राउन ब्रेड लेते हैं।

रणबीर का लंच
02 / 07

रणबीर का लंच

रणबीर कपूर के लंच की बात करें तो वह दोपहर के खाने में ब्राउन राइस, चिकन, दाल और हरी सब्जी लेते हैं। वे लो-कार्ब डाइट लेते हैं।

ऐसी होती है डाइट
03 / 07

ऐसी होती है डाइट

रणबीर अपनी डाइट को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। वह व्हे प्रोटीन, ग्लूटामाइन, मल्टीविटामिन सप्लीमेंट लेते हैं। पर्याप्त नींद, क्लीन डाइट, वर्कआउट, बॉडी हाइड्रेशन ही उनकी फिटनेस का सीक्रेट है।

कोच ने खोले राज
04 / 07

कोच ने खोले राज

सेलेब्रिटी फिटनेस कोच शिवोहम ने इंडिया टुडे को बताया कि फिट रहने के लिए रणबीर कपूर क्या फंडा अपनाते हैं। शिवोहम कहते हैं, रणबीर को मैं ट्रेनिंग दे रहा हूं। वे अपनी डाइट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं।

कौन हैं शिवोहम
05 / 07

कौन हैं शिवोहम

सेलिब्रिटी फिटनेस कोच शिवोहम (दीपेश भट्ट) क्रॉसफिट जिम के फाउंडर और सेलेब्रिटी ट्रेनर हैं। वे अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा (दबंग), आमिर खान को ट्रेनिंग दे चुके हैं।

मीठा नहीं खाते रणबीर
06 / 07

मीठा नहीं खाते रणबीर

शिवोहम के अनुसार, रणबीर मीठा नहीं खाते, फ्राइड फूड नहीं खाते। वह बाहर का नहीं खाते। वे हमेशा घर का बना सादा-सिंपल खाना खाते हैं।

नहीं खाई रोटी
07 / 07

नहीं खाई रोटी

शिवोहम कहते हैं कि रणबीर को रोटी पसंद नहीं है। उन्होंने कई साल से रोटी नहीं खाई है। रोटी की जगह वे ब्राउन राइस, टोस्ट, बिरयानी खाते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited