Ranbir Kapoor ने ढाई साल से नहीं खाई रोटी, जानें कैसा होता है उनका लंच और डिनर

Ranbir Kapoor Diet Secret: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं। रणबीर की स्टाइलिंग, पर्सनैलिटी और लुक का हर कोई फैन है और उन्हें फॉलो भी करता है। लोग उनकी फिटनेस देखकर प्रभावित होते हैं और उनका फिटनेस सीक्रेट जानना चाहते हैं।

01 / 07
Share

रणबीर कपूर का ब्रेकफास्ट

आज हम आपको रणबीर कपूर के फिटनेस सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं। रणबीर सुबह ब्रेकफास्ट में अंडे, प्रोटीन शेक, ब्राउन ब्रेड लेते हैं। और पढ़ें

02 / 07
Share

रणबीर का लंच

रणबीर कपूर के लंच की बात करें तो वह दोपहर के खाने में ब्राउन राइस, चिकन, दाल और हरी सब्जी लेते हैं। वे लो-कार्ब डाइट लेते हैं।और पढ़ें

03 / 07
Share

ऐसी होती है डाइट

रणबीर अपनी डाइट को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। वह व्हे प्रोटीन, ग्लूटामाइन, मल्टीविटामिन सप्लीमेंट लेते हैं। पर्याप्त नींद, क्लीन डाइट, वर्कआउट, बॉडी हाइड्रेशन ही उनकी फिटनेस का सीक्रेट है।और पढ़ें

04 / 07
Share

कोच ने खोले राज

सेलेब्रिटी फिटनेस कोच शिवोहम ने इंडिया टुडे को बताया कि फिट रहने के लिए रणबीर कपूर क्या फंडा अपनाते हैं। शिवोहम कहते हैं, रणबीर को मैं ट्रेनिंग दे रहा हूं। वे अपनी डाइट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं।और पढ़ें

05 / 07
Share

कौन हैं शिवोहम

सेलिब्रिटी फिटनेस कोच शिवोहम (दीपेश भट्ट) क्रॉसफिट जिम के फाउंडर और सेलेब्रिटी ट्रेनर हैं। वे अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा (दबंग), आमिर खान को ट्रेनिंग दे चुके हैं।और पढ़ें

06 / 07
Share

मीठा नहीं खाते रणबीर

शिवोहम के अनुसार, रणबीर मीठा नहीं खाते, फ्राइड फूड नहीं खाते। वह बाहर का नहीं खाते। वे हमेशा घर का बना सादा-सिंपल खाना खाते हैं।और पढ़ें

07 / 07
Share

नहीं खाई रोटी

शिवोहम कहते हैं कि रणबीर को रोटी पसंद नहीं है। उन्होंने कई साल से रोटी नहीं खाई है। रोटी की जगह वे ब्राउन राइस, टोस्ट, बिरयानी खाते हैं।और पढ़ें