सालों पहले ऐसे लगते थे आमिर-अक्षय.. रणबीर का चेहरा देख आएगी हंसी, ट्रांसफॉर्मेशन ऐसा कि आज लुक्स के मुरीद हैं फैंस

बॉलीवुड एक्टर्स की फिटनेस तो डाइट प्लान के बारे में हर कोई जानना चाहता है। यहां देखें आपके पसंदीदा एक्टर्स का डेली रूटीन और डाइट इसी के साथ साथ बॉलीवुड के आमिर-सलमान से लेकर रणबीर-रणवीर तक फेमस सेलेब्स का खतरनाक ट्रांसफॉर्मेशन, जिसे देख बेशक आप दंग रह जाएंगे।

01 / 10
Share

बॉलीवुड सेलेब्स की फिटनेस

बुढ़ापे में भी बॉलीवुड एक्टर्स फिटनेस के मामले में हर किसी को कांटे की टक्कर देते हैं। शाहरुख-आमिर से लेकर आज रणबीर सिड तक हर छोटा बड़ा एक्टर अपनी फिटनेस और डाइट पर सबसे ज्यादा फोकस करता है। ऐसे में सेलेब्स का डाइट और वर्कआउट रूटीन ट्रांसफॉर्मेशन आपके भी काम आ सकता है।

02 / 10
Share

ऋतिक रोशन

दुबले-पतले ऋतिक रोशन का फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन बहुत ही ज्यादा गजब का है। ऋतिक का नाम अब बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। ऋतिक डाइट और वर्कआउट पर खूब ध्यान देते हैं।

03 / 10
Share

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने भी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन किया है। रणवीर ने वाकई अपने फिजिक पर कड़ी मेहनत की है, वर्कआउट और संतुलित डाइट ही रणवीर के ट्रांसफॉर्मेशन का राज है।

04 / 10
Share

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिड की पुरानी और अब की फोटोज देख भी आप उनके ट्रांसफॉर्मेशन को साफ देख सकते हैं। चबी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कम उम्र में ही अपनी फिटनेस जर्नी शुरू कर दी थी।

05 / 10
Share

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर की जवानी की और अब की तस्वीरों में उनका वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन एकदम साफ नजर आता है। रणबीर ने अपने फेशियल फैट तो बैली फैट पर जमकर काम किया है।

06 / 10
Share

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन भी बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। जवानी के दिनों में अर्जुन के फिजिक को लेकर बहुत मजाक बनता था। हालांकि बेहतरीन वर्कआउट कर अर्जुन ने अपनी हेल्थ सुधार ली।

07 / 10
Share

सलमान खान

जवानी के दिनों में सलमान भी बहुत पतले थे, बॉलीवुड में मसल्स वाली बॉडी का ट्रेंड सलमान ने ही शुरू किया था। सलमान की बॉडी आज 58 साल की उम्र में भी गजब है।

08 / 10
Share

अक्षय कुमार

56 साल के अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन भी एकदम देखने लायक रहा है। एकदम पतले अक्षय से आज बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर्स में से एक बनना वाकई बड़ी बात है।

09 / 10
Share

आमिर खान

आमिर खान ने भी अपने फिजिक पर जमकर काम किया है।

10 / 10
Share

शाहिद कपूर

जवानी के दिनों में शाहिद भी बहुत दुबले थे, अब वे बेहतरीन डाइट और वर्कआउट करते हैं। शाहिद की मस्क्यूलर बॉडी को लाखों दीवाने हैं।