ताकत में काजू बादाम को भी मात देती है ये पीली चीज, भयानक एक्सीडेंट की चोट से उबरने में Rishabh Pant ने भी खूब खाई

एक्सीडेंट के बाद कैसी थी ऋषभ पंत की डाइट इसका खुलासा हाल ही में उनकी न्यूट्रिशनिस्ट ने किया है। आइए जानते हैं किस देसी चीज को खाकर ऋषभ ने अपनी रिकवरी को तेज किया था।

01 / 07
Share

ऋषभ ने कैसे किया रिकवर

जाने माने इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के शिकार हुए थे। जिससे रिकवर होने में ऋषभ पंत को काफी लंबा समय लग गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्सीडेंट से रिकवरी के समय ऋषभ पंत ने अपनी डाइट में किस खास चीज को शामिल किया था। आइए जानते हैं ऋषभ ने अपने मुश्किल समय में किस किस देसी खाने को अपनी डाइट का हिस्सा बनाया।

02 / 07
Share

मैदान पर वापसी

चोट से रिकवर होने के बाद ऋषभ अपनी मैदान पर सफल वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने खतरनाक एक्सीडेंट के बाद ऋषभ ने किस फिटनेस और डाइट रूटीन को फॉलो किया।

03 / 07
Share

खाने पीने में दिक्कत

ऋषभ को एक्सीडेंट के बाद खाने पीने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। न्यूट्रीशनिस्ट श्वेता शाह ने बताया कि घटना के 5 महीने बाद उन्होंने फोन पर बताया कि वह कुछ भी खा नहीं पा रहे हैं।

04 / 07
Share

चलने फिरने में समस्या

इसके साथ ही पंत ने श्वेता को बताया कि वह चलने फिरने में असमर्थ हैं। श्वेता कहती हैं कि आप एक एथलीट की मानसिक स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं, जो खाने और चलने में सक्षम नही है।

05 / 07
Share

खाई ये देसी चीज

श्वेता ने बताया कि ऋषभ ने उनके कहने पर खिचड़ी का सेवन शुरू किया, जिसने उन्हें रिकवरी में काफी हेल्प की।

06 / 07
Share

पोषण से भरपूर

आयुर्वेद में खिचड़ी को सुपर फूड कहा गया है, क्योंकि यह आपकी कमजोर सेहत में भी आसानी से पच सकती है।

07 / 07
Share

सूजन का इलाज

इसके साथ ही ऋषभ ने चोट के बाद आई सूजन को कम करने के लिए काली मिर्च, किशमिश और गोंद कतीरा को खाना शुरू किया। जिसने सूजन को 15-20 दिन में काफी कम कर दिया।