सद्गुरु ने इस दाल को बताया प्रोटीन का सरताज, अंडा चिकन मटन भी इसके आगे हैं फेल

शरीर को सुचारू ढंगे से काम करने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है। प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए कुछ लोग चिकन, मटन और अंडे का सेवन करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके आगे अंडा ,चिकन, मटन भी फेल है।

01 / 08
Share

प्रोटीन का सरताज है ये दाल

भारत में कई प्रकार के दाल पाए जाते हैं। दाल प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। इसके सेवन से शरीर को सुचारू ढंग से काम करने में मदद मिलती है। ज्यादातर लोग मूंग, चना, मसूर की दाल खाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके आगे अंडा,चिकन, मटन भी फेल है। इस दाल के बारे में ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख सद्गुरु ने बताया है। यहां जानें वो कौन सी दाल है जो प्रोटीन में चिकन, मटन को भी फेल करती है।

02 / 08
Share

कुलथी की दाल

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख सद्गुरु ने जिस दाल के बारे में बताया है उसका नाम कुलथी की दाल है।

03 / 08
Share

सभी दालों में सबसे ज्यादा प्रोटीन

सद्गुरु ने कुलथी की दाल को प्रोटीन का खजाना बताया है। उन्होंने इस दाल को धरती पर मौजूद सभी दालों में सबसे ज्यादा प्रोटीन वाला बताया है।

04 / 08
Share

प्रोटीन की कमी करे दूर

उन्होंने बताया कि जिस भी व्यक्ति में प्रोटीन की कमी है उसे रोजाना इस दाल का सेवन करना चाहिए।

05 / 08
Share

शरीर में बनी रहती है गर्माहट

सद्गुरु बताते हैं कि रोजाना कुलथी की दाल का सेवन करने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है।

06 / 08
Share

वेट लॉस में सहायक

कुलथी दाल प्रोटीन के साथ ही फाइबर से भी भरपूर होती है। ऐसे में ये वजन घटाने में सहायक साबित होती है। इसमें पाए जाने वाले तत्व फैट बर्नर की तरह काम करते हैं।

07 / 08
Share

ब्लड शुगर लेवल

नियमित रूप से कुलथी की दाल का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। इससे शरीर में इंसुलिन रेसिस्टेंट सुधरता है।

08 / 08
Share

कोलेस्ट्रॉल

कुलथी की दाल में लिपिड और फाइबर होता है जो बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ाता है।