सद्गुरु ने इस दाल को बताया प्रोटीन का सरताज, चिकन-मटन भी इसके आगे फेल, जानें फायदे

अक्सर ऐसा माना जाता है कि चिकन-मटन, अंडे या मछली जैसे नॉन वेज फूड प्रोटीन का सबसे बेहतरीन सोर्स होते हैं। लेकिन सद्गुरु ने बताया है कि यह दाल प्रोटीन का सबसे बेहतरीन सोर्स है। जानें इस दाल का सेवन करने के फायदे।

01 / 08
Share

सद्गुरु

शरीर को सुचारू ढंग से काम करने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है। प्रोटीन शरीर में ऊर्जा को बनाए रखने, मांसपेशियों को बनाने और शरीर को ताकत देने का काम करता है। प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए सबसे बेहतरीन दाल माना जाता है। सद्गुरु ने एक ऐसे दाल के बारे में बताया है जिसे प्रोटीन का पावरहाउस माना जाता है।

02 / 08
Share

प्रोटीन की कमी

शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर मांसपेशियों में दर्द, शरीर में कमजोरी, सूजन, हेमोग्लोबिन लेवल कम होना, बच्चों में विकास में कमी, इम्यून सिस्टम की कमजोरी जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में प्रोटीन की कमी को पूरा करना बेहद जरूरी होता है।

03 / 08
Share

प्रोटीन का सरताज

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख सद्गुरु ने एक ऐसे दाल के बारे में बताया है जिसे प्रोटीन का सरताज कहा जाता है।

04 / 08
Share

कुलथी की दाल

कुलथी की दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है। इसके सेवन से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं दूर होती है।

05 / 08
Share

डायबिटीज के लिए

कुलथी की दाल डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है। पौष्टिक गुणों से भरपूर कुलथी की दाल ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक है।

06 / 08
Share

हार्ट के लिए

नियमित रुप से कुल्थी दाल खाने से दिल की बीमारियों का खतरा कम रहता है। इसके सेवन से स्ट्रोक के चानसेंज कम होते हैं।

07 / 08
Share

कब्ज से दिलाए छुटकारा

कुलथी दाल का सेवन करने से कब्ज, एसीडिटी जैसी समस्याओं से निजात मिलती है।

08 / 08
Share

मोटापा

अगर आप मोटापे की समस्या से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं तो कुलथी की दाल का सेवन करें। इसके सेवन से चर्बी तेजी से कम होती है।