होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

सद्गुरु ने इस दाल को बताया प्रोटीन का सरताज, इसके आगे चिकन-मटन भी फेल, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

सद्गुरु जग्गी वासुदेव अक्सर खाने की चीजों को लेकर सलाह देते रहते हैं। सद्गुरु ने एक ऐसी दाल के बारे में लोगों को बताया है, जो प्रोटीन की खान कही जाती है। यदि आप प्रोटीन के लिए कोई वेज सोर्स तलाश रहे हैं, तो आपको इस दाल का सेवन जरूर करना चाहिए।

प्रोटीन की जरूरत प्रोटीन की जरूरत
01 / 06
Share

प्रोटीन की जरूरत

शरीर को दुरुस्त रखने और शरीर के निर्माण के लिए प्रोटीन की बहुत ज्यादा जरूरत हमारे शरीर को होती है। शरीर की ऊर्जा को बरकरार रखने और मांसपेशियों के निर्माण के लिए प्रोटीन कारगर साबित होता है। यदि आप प्रोटीन का कोई वेज सोर्स तलाश रहे हैं, तो आपको सद्गुरु की बताई इस दाल का सेवन रोजाना करना चाहिए।

प्रोटीन की कमी प्रोटीन की कमी
02 / 06
Share

प्रोटीन की कमी

यदि आपके शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाए तो आपका शरीर कमजोर होने लगता है। इसके अलावा बच्चों की ग्रोथ और इम्यून सिस्टम पर भी प्रोटीन की कमी का बुरा असर पड़ता है।

03 / 06
Share

कौन सी है दाल

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और सद्गुरु के नाम से विश्व विख्यात जग्गी वासुदेव ने जिस दाल को प्रोटीन की खान बताया है उसे कुलथी की दाल कहा जाता है।

04 / 06
Share

वेज प्रोटीन सोर्स

नॉनवेज खाने वाले लोगों के लिए प्रोटीन की पूर्ति करना काफी आसान होता है, जो वेजिटेरियन लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन कुलथी की दाल आपकी इस समस्या का समाधान कर सकती है।

05 / 06
Share

कुलथी के फायदे

कुलथी की दाल का सेवन करने से आपको डायबिटीज, और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से निजात मिल सकती है।

06 / 06
Share

किडनी स्टोन का सफाया

कुलथी की दाल का सेवन करना आपको किडनी स्टोन की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। आयुर्वेद में पथरी के लिए कुलथी की दाल के सेवन का महत्व बताया गया है।

लेटेस्ट न्यूज