सद्गुरु सुबह उठते ही खाते हैं ये 2 हरी और पीली गोली, पूरे दिन रहते हैं फुल एक्टिव

सद्गुरु जग्गी वासुदेव भारत के कोयंबटूर में स्थित ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख हैं। 66 साल की उम्र में भी सद्गुरु ध्यान और योग करके फिट रहते हैं। साथ ही सद्गुरु अपनी डाइट का खास ध्यान रखते हैं।

01 / 06
Share

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं सद्गुरु

सद्गुरु जग्गी वासुदेव भारत के कोयंबटूर में स्थित ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख हैं।

02 / 06
Share

सद्गुरु डाइट का रखते हैं खास ध्यान

66 साल की उम्र में भी सद्गुरु ध्यान और योग करके फिट रहते हैं। साथ ही सद्गुरु अपनी डाइट का खास ध्यान रखते हैं।

03 / 06
Share

नीम और हल्दी की गोली से करते हैं दिन की शुरुआत

सद्गुरु अपने दिन की शुरुआत नीम और हल्दी को गोली खाकर करते हैं। ​सद्गुरु नीम और हल्दी की गोली को गुनगुने पानी से निगलते हैं।

04 / 06
Share

बादाम और अखरोट भी खाते हैं सद्गुरु

हल्दी और नीम की गोली खाने के बाद सद्गुरु भीगे हुए बादाम और अखरोट खाते हैं।

05 / 06
Share

मूंगफली-केला खाकर पूरे दिन एक्टिव रहते हैं सद्गुरु

नाश्ते में सद्गुरु स्प्राउटेड मेथी, भीगी मूंगफली खाते हैं। सद्गुरु मूंगफली और एक केला खाकर पूरे दिन एक्टिव रहते हैं।

06 / 06
Share

सद्गुरु ने खुद किया था इस चीज का खुलासा

सद्गुरु ने खुद फूड चैनल कर्ली टेल्स पर डाइट और खानपान के बारे में जानकारी दी थी। सद्गुरु ने कहा कि इन चीजों के सेवन से वह एक आम इंसान जितना एक्टिव रहते हैं।