सद्गुरु के नाश्ते में होती हैं बस ये दो चीजें, खाते ही मिलती है पूरे दिन के लिए एनर्जी

सद्गुरु 66 की उम्र में भी काफी फिट और यंग दिखते हैं। इस उम्र में भी वो अपने खान-पान का बेहद खास ध्यान रखते हैं। वो यंग और फिट दिखने के लिए अपने नाश्ते में ये दो चीजें शामिल करते हैं। अगर आप भी इन दो चीजों को शामिल कर लेते हैं तो आप भी फिट और यंग दिख सकते हैं।

01 / 11
Share

सद्गुरु

हम जो कछ भी खाते हैं उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। ऐसे में हमेशा खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि जरा सी भी लापरवाही आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती है। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिसका रोजाना खाली पेट सेवन कर आप लंबी उम्र तक जीवीत रह सकते हैं बल्कि दिन भर एनर्डेटिक भी रह सकते हैं।

02 / 11
Share

चुस्त और फुर्तिले

सद्गुरु 66 की उम्र में काफी चुस्त और फुर्तिले हैं। उन्होंने कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में अपनी चुस्ती-फुर्ती का राज बताया है।

03 / 11
Share

खान-पान का खास ध्यान

वो अपने खान-पान का बेहद खास ध्यान रखते हैं। उनका कहना है कि भोजन ही एक ऐसी चीज है जो हमारे शरीर को बनाता है।

04 / 11
Share

अच्छी डाइट बेहद जरूरी

अगर आपकी डाइट अच्छी होगी तो आप लंबे समय तक जीवीत और फिट रहेंगे।

05 / 11
Share

सुबह का नाश्ता

उनका मानना है कि अगर आपका सुबह का नाश्ता हेल्दी हो तो आप पूरे दिन एनर्जेटिक रहते हैं।

06 / 11
Share

भोजन से मिलती है उर्जा

सद्गुरु का कहना है शरीर को 70 प्रतिशत उर्जा भोजन से मिलती है। ऐसे में हमेशा हेल्दी फूड्स का सेवन करना चाहिए।

07 / 11
Share

अनार और कार्बोहाइड्रेट

सद्गुरु अपने नाश्ते में अनार और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजों को शामिल करते हैं।

08 / 11
Share

नीम और हल्दी

सद्गुरु खुद को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सुबह सुबह नीम और हल्दी की गोलियां खाते हैं।

09 / 11
Share

चेहरे पर निखार लाता है निखार

ये चेहरे पर निखार लाने का काम करता है।

10 / 11
Share

मुंगफली और केला खाकर जिंदा रहे

सद्गुरु ने बताया कि वो महीनों तक सिर्फ मुंगफली और केला खाकर जीवीत रहे थे।

11 / 11
Share

ड्राई फ्रूट्स

इसके साथ ही वो बादाम, अखरोट अंकुरित चीजों का भी सेवन करते हैं।