सद्गुरु के नाश्ते में होती हैं बस ये दो चीजें, खाते ही मिलती है पूरे दिन के लिए एनर्जी
सद्गुरु 66 की उम्र में भी काफी फिट और यंग दिखते हैं। इस उम्र में भी वो अपने खान-पान का बेहद खास ध्यान रखते हैं। वो यंग और फिट दिखने के लिए अपने नाश्ते में ये दो चीजें शामिल करते हैं। अगर आप भी इन दो चीजों को शामिल कर लेते हैं तो आप भी फिट और यंग दिख सकते हैं।
सद्गुरु
हम जो कछ भी खाते हैं उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। ऐसे में हमेशा खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि जरा सी भी लापरवाही आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती है। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिसका रोजाना खाली पेट सेवन कर आप लंबी उम्र तक जीवीत रह सकते हैं बल्कि दिन भर एनर्डेटिक भी रह सकते हैं।
चुस्त और फुर्तिले
सद्गुरु 66 की उम्र में काफी चुस्त और फुर्तिले हैं। उन्होंने कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में अपनी चुस्ती-फुर्ती का राज बताया है।
खान-पान का खास ध्यान
वो अपने खान-पान का बेहद खास ध्यान रखते हैं। उनका कहना है कि भोजन ही एक ऐसी चीज है जो हमारे शरीर को बनाता है।
अच्छी डाइट बेहद जरूरी
अगर आपकी डाइट अच्छी होगी तो आप लंबे समय तक जीवीत और फिट रहेंगे।
सुबह का नाश्ता
उनका मानना है कि अगर आपका सुबह का नाश्ता हेल्दी हो तो आप पूरे दिन एनर्जेटिक रहते हैं।
भोजन से मिलती है उर्जा
सद्गुरु का कहना है शरीर को 70 प्रतिशत उर्जा भोजन से मिलती है। ऐसे में हमेशा हेल्दी फूड्स का सेवन करना चाहिए।
अनार और कार्बोहाइड्रेट
सद्गुरु अपने नाश्ते में अनार और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजों को शामिल करते हैं।
नीम और हल्दी
सद्गुरु खुद को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सुबह सुबह नीम और हल्दी की गोलियां खाते हैं।
चेहरे पर निखार लाता है निखार
ये चेहरे पर निखार लाने का काम करता है।
मुंगफली और केला खाकर जिंदा रहे
सद्गुरु ने बताया कि वो महीनों तक सिर्फ मुंगफली और केला खाकर जीवीत रहे थे।
ड्राई फ्रूट्स
इसके साथ ही वो बादाम, अखरोट अंकुरित चीजों का भी सेवन करते हैं।
सपने जैसी लगेगी यात्रा, 100 से ज्यादा सुरंग, 800 से ज्यादा पुल पार करेगी ट्रेन
ऐसा घर ही होता है स्वर्ग! ननद श्वेता के साथ दिखा ऐश्वर्या का प्यार, एक जैसे कपड़ों में नजर आईं दोनों
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन टीमों के पास होंगे दुनिया के टॉप 5 ODI बल्लेबाज
82 साल के जितेंद्र फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, 25 साल से नहीं खाई ये सफेद चीज , दिखते हैं 40 जैसे यंग
चांदी की कढ़ाई वाली साड़ी में दुलहन बनी थीं इंदिरा गांधी, जेल में बंद पिता नेहरू ने खुद काती थी खादी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited