पानी छोड़ कर सपना चौधरी ने घटाया 20 किलो वजन, देखें खतरनाक वेट लॉस डाइट प्लान
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर अपनी कातिल अदाओं और मूव्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। सपना ने हाल ही में अपना कान्स डेब्यू किया, सपना की फैशन सेंस के साथ साथ उनका कमाल फिगर भी खूब चर्चा में है। सपना ने खास डाइट फॉलो कर 20 किलो वजन कम किया है, यहां देखें वेट लॉस के लिए बेहतरीन डाइट रूटीन
सपना का जलवा
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की अदाओं और मूव्स का कायल हर कोई है, सपना ने हाल ही में फ्रांस के कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर अपना कर सबको अपना दीवाना बना लिया है।और पढ़ें
वेट गेन ने किया परेशान
डांसर सपना का वजन बीच में 80-85 किलो के आस पास हो गया था, जिसके कारण उन्हें डांस करने में काफी दिक्कत आने लगी थी। सही से डांस करने के लिए सपना ने किया कमाल का वेट लॉस।और पढ़ें
घटाया 20 किलो वजन
सपना ने खतरनाक एक्सरसाइज, कठोर डाइट का पालन कर, 20-22 किलो वजन घटाया है। सपना के वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन में हेल्दी खाने के साथ सही पानी पीना भी बहुत जरूरी था।और पढ़ें
ठंडा पानी
सपना ने अपनी वेट लॉस जर्नी में ठंडा पानी बिल्कुल न के बराबर ही पीया था, इसी के साथ डाइट में से भी उन्होंने सारा जंक और बाहर का गंदा खाना छोड़ दिया था। और पढ़ें
दिन की शुरुआत
वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सपना अपने दिन की शुरुआज खास एक गिलास नींबू पानी और गर्म हर्बल चाय के साथ करती हैं। इससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और वजन कम करने में मदद करते हैं।और पढ़ें
नाश्ता और लंच
नाश्ते में पहले सपना मैदे वाली ब्रेड खाया करती थीं, लेकिन वजन कम करने के लिए उन्होंने ब्रेड के बदले अंकुरित और एग वाइट्स खाना शुरु कर दिया है। लंच में सपना हरी सब्जियां, नारियल पानी आदि खाती हैं।और पढ़ें
7
सपना रोज़ शाम 7:30 बजे के आस पास खाना खा लेती हैं, जिससे बॉडी को खाना पचाने के लिए भी सही समय मिलता है। और वजन बढ़ने की शिकायत कम होती है।और पढ़ें
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited