पानी छोड़ कर सपना चौधरी ने घटाया 20 किलो वजन, देखें खतरनाक वेट लॉस डाइट प्लान

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर अपनी कातिल अदाओं और मूव्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। सपना ने हाल ही में अपना कान्स डेब्यू किया, सपना की फैशन सेंस के साथ साथ उनका कमाल फिगर भी खूब चर्चा में है। सपना ने खास डाइट फॉलो कर 20 किलो वजन कम किया है, यहां देखें वेट लॉस के लिए बेहतरीन डाइट रूटीन

01 / 07
Share

सपना का जलवा

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की अदाओं और मूव्स का कायल हर कोई है, सपना ने हाल ही में फ्रांस के कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर अपना कर सबको अपना दीवाना बना लिया है।​और पढ़ें

02 / 07
Share

वेट गेन ने किया परेशान

डांसर सपना का वजन बीच में 80-85 किलो के आस पास हो गया था, जिसके कारण उन्हें डांस करने में काफी दिक्कत आने लगी थी। सही से डांस करने के लिए सपना ने किया कमाल का वेट लॉस।और पढ़ें

03 / 07
Share

घटाया 20 किलो वजन

सपना ने खतरनाक एक्सरसाइज, कठोर डाइट का पालन कर, 20-22 किलो वजन घटाया है। सपना के वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन में हेल्दी खाने के साथ सही पानी पीना भी बहुत जरूरी था।और पढ़ें

04 / 07
Share

ठंडा पानी

सपना ने अपनी वेट लॉस जर्नी में ठंडा पानी बिल्कुल न के बराबर ही पीया था, इसी के साथ डाइट में से भी उन्होंने सारा जंक और बाहर का गंदा खाना छोड़ दिया था। और पढ़ें

05 / 07
Share

दिन की शुरुआत

वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सपना अपने दिन की शुरुआज खास एक गिलास नींबू पानी और गर्म हर्बल चाय के साथ करती हैं। इससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और वजन कम करने में मदद करते हैं।और पढ़ें

06 / 07
Share

नाश्ता और लंच

नाश्ते में पहले सपना मैदे वाली ब्रेड खाया करती थीं, लेकिन वजन कम करने के लिए उन्होंने ब्रेड के बदले अंकुरित और एग वाइट्स खाना शुरु कर दिया है। लंच में सपना हरी सब्जियां, नारियल पानी आदि खाती हैं।और पढ़ें

07 / 07
Share

7

सपना रोज़ शाम 7:30 बजे के आस पास खाना खा लेती हैं, जिससे बॉडी को खाना पचाने के लिए भी सही समय मिलता है। और वजन बढ़ने की शिकायत कम होती है।और पढ़ें