Sawan Vrat Ke Fayde : सावन के व्रत से ना केवल भगवान होंगे प्रसन्न बल्कि सेहत भी होगी दुरुस्त, जानें श्रावण मास में व्रत रखने के सेहत को फायदे

सावन के सोमवार का व्रत करने का न केवल आपको आध्यात्मिक लाभ होता है, बल्कि इससे आपकी हेल्थ को भी काफी फायदा पहुंचता है। आइए जानते हैं श्रावण मास में व्रत रखने से सेहत को होने वाले फायदे...

सावन में व्रत करने के लाभ
01 / 07

सावन में व्रत करने के लाभ

सावन की शुरुआत होने को है इस दौरान लोग अलग-अलग तरीकों से भगवान शंकर की आराधना करते हैं। यदि आप इस महीने में व्रत करने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे होने वाले हेल्थ बेनिफिट्स को भी जान लेना चाहिए। आज हम आपको सावन के दौरान व्रत करने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कब से शुरू है सावन 2024
02 / 07

कब से शुरू है सावन 2024

साल 2024 में सावन की शुरुआत 22 जुलाई दिन सोमवार से हो रही है। भगवान शंकर को समर्पित इस दिन से शुरू हो रहे इस पवित्र मास में बहुत से लोग व्रत रखते हैं। लेकिन क्या आप श्रावण मास में व्रत रखने के फायदों के बारे में जानते हैं। आइए हम आपको बताते हैं इसके हेल्थ बेनिफिट्स..

शरीर की सफाई
03 / 07

शरीर की सफाई

व्रत करने से हमारा शरीर पूरी तरह डिटॉक्स होता है, जिससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। इसके साथ ही पाचन से जुड़ी समस्याएं भी ठीक होती हैं।

वेट लॉस में हेल्प
04 / 07

वेट लॉस में हेल्प

यदि आप सावन के दौरान व्रत करते हैं, तो उससे आपको वेट लॉस में भी हेल्प मिलती है। लेकिन इस दौरान आपको केवल लिक्विड डाइट लेनी चाहिए।

मेंटल हेल्थ दुरुस्त
05 / 07

मेंटल हेल्थ दुरुस्त

व्रत का प्रभाव हमारी मानसिक चेतना पर भी पड़ता है, जिससे हम अपने ध्यान को बेहतर केन्द्रित कर पाते हैं। इससे चिंता, तनाव और अवसाद जैसी समस्याएं ठीक होती हैं।

पाचन होगा दुरुस्त
06 / 07

पाचन होगा दुरुस्त

व्रत के दौरान हमारी डाइट काफी कम हो जाती है, जिससे हमारे शरीर में पाचन क्रिया दुरुस्त होती है। यदि आप पाचन को ठीक करना चाहते हैं, तो व्रत करने से लाभ होगा।

ब्लड शुगर होगा कंट्रोल
07 / 07

ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

व्रत करने से हमारा शुगर लेवल कंट्रोल में हो सकता है, हालांकि जिनका ब्लड शुगर लगातार ऊपर नीचे होता है, उनको एक्सपर्ट की राय के बाद ही फास्टिंग करना चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited