Sawan Vrat Ke Fayde : सावन के व्रत से ना केवल भगवान होंगे प्रसन्न बल्कि सेहत भी होगी दुरुस्त, जानें श्रावण मास में व्रत रखने के सेहत को फायदे

सावन के सोमवार का व्रत करने का न केवल आपको आध्यात्मिक लाभ होता है, बल्कि इससे आपकी हेल्थ को भी काफी फायदा पहुंचता है। आइए जानते हैं श्रावण मास में व्रत रखने से सेहत को होने वाले फायदे...

01 / 07
Share

सावन में व्रत करने के लाभ

सावन की शुरुआत होने को है इस दौरान लोग अलग-अलग तरीकों से भगवान शंकर की आराधना करते हैं। यदि आप इस महीने में व्रत करने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे होने वाले हेल्थ बेनिफिट्स को भी जान लेना चाहिए। आज हम आपको सावन के दौरान व्रत करने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

02 / 07
Share

कब से शुरू है सावन 2024

साल 2024 में सावन की शुरुआत 22 जुलाई दिन सोमवार से हो रही है। भगवान शंकर को समर्पित इस दिन से शुरू हो रहे इस पवित्र मास में बहुत से लोग व्रत रखते हैं। लेकिन क्या आप श्रावण मास में व्रत रखने के फायदों के बारे में जानते हैं। आइए हम आपको बताते हैं इसके हेल्थ बेनिफिट्स..

03 / 07
Share

शरीर की सफाई

व्रत करने से हमारा शरीर पूरी तरह डिटॉक्स होता है, जिससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। इसके साथ ही पाचन से जुड़ी समस्याएं भी ठीक होती हैं।

04 / 07
Share

वेट लॉस में हेल्प

यदि आप सावन के दौरान व्रत करते हैं, तो उससे आपको वेट लॉस में भी हेल्प मिलती है। लेकिन इस दौरान आपको केवल लिक्विड डाइट लेनी चाहिए।

05 / 07
Share

मेंटल हेल्थ दुरुस्त

व्रत का प्रभाव हमारी मानसिक चेतना पर भी पड़ता है, जिससे हम अपने ध्यान को बेहतर केन्द्रित कर पाते हैं। इससे चिंता, तनाव और अवसाद जैसी समस्याएं ठीक होती हैं।

06 / 07
Share

पाचन होगा दुरुस्त

व्रत के दौरान हमारी डाइट काफी कम हो जाती है, जिससे हमारे शरीर में पाचन क्रिया दुरुस्त होती है। यदि आप पाचन को ठीक करना चाहते हैं, तो व्रत करने से लाभ होगा।

07 / 07
Share

ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

व्रत करने से हमारा शुगर लेवल कंट्रोल में हो सकता है, हालांकि जिनका ब्लड शुगर लगातार ऊपर नीचे होता है, उनको एक्सपर्ट की राय के बाद ही फास्टिंग करना चाहिए।