कहीं आप भी शाहरुख की तरह ना हो जाएं डिहाइड्रेशन का शिकार, बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

चिलचिलाती धूप और गर्मी ने देशभर में कोहराम मचा दिया है। कई लोग लू की चपटे में आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। ऐसे में जानिए डिहाइड्रेशन से बचने के लए आप क्या क्या घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।

शाहरुख खान
01 / 06

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को 22 मई को डीहाइड्रेशन के कारण अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि अब एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि डिहाइड्रेशन से आप खुद को कैसे बचा सकते हैं।

थोड़े-थोड़े समय पर पिएं पानी
02 / 06

थोड़े-थोड़े समय पर पिएं पानी

गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए थोड़े-थोड़े समय पर पानी जरूर पिएं। इससे शरीर में पानी की मात्रा बरकरार रहेगी और बॉडी डिहाइड्रेट नहीं होगा।

नींबू पानी
03 / 06

नींबू पानी

बॉडी को हाइड्रेट रखने और हीट स्ट्रोक से बचने के लिए आप नींबू पानी का भी सेवन कर सकते हैं। नींबू पानी बॉडी को हाइड्रेट रखने में सहायक है।

फल-सब्जियां
04 / 06

फल-सब्जियां

फल और सब्जियों में विटामिन और मिनरल समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते हैं।

सत्तू का शरबत
05 / 06

सत्तू का शरबत

गर्मियों में सत्तू का शरबत पीना भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आप रोजाना इसका सेवन कर सकते हैं।

खीरा और मिंट
06 / 06

खीरा और मिंट

इसके लिए एक बोतल पानी में खीरा और मिंट की पत्तियों को डालकर छोड़े दें और फिर इसका पूरे दिन सेवन करें। इससे शरीर हाइड्रेट रहेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited