Shehnaaz Gill ने 6 महीनों में किया 12 किलो वजन कम, देखें वेट लॉस सीक्रेट

shehnaaz gill lost 12 kgs in 6 months see weight loss secret

01 / 05
Share

शहनाज का खतरनाक ट्रांसफॉर्मेशन

बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने मात्र 6 महीनों में 12 किलो वजन कम किया था। शहनाज का वजन 67 किलो था, जिसे कड़ी मेहनत और लाइफस्टाइल में सुधार से शहनाज ने 55 किलो कर लिया है।

02 / 05
Share

शहनाज का वेट लॉस सीक्रेट

वजन कम करने के लिए शहनाज ने कोई क्रैश डाइट नही की थी। शहनाज का वेट लॉस सीक्रेट उनका शानदार मॉर्निंग रूटीन था, जिसमें वे ग्रीन टी, हल्दी वाला पानी और एप्पल साइडर विनेगर पीती थीं।

03 / 05
Share

शहनाज का नाश्ता

शहनाज ने सही डाइट के माध्यम से 12 किलो वजन कम किया, सुबह नाश्ते में शहनाज हाई प्रोटीन डाइट लेती हैं। जिसमें मेथी के पराठे, स्प्राउट्स, डोसा शामिल है।

04 / 05
Share

लंच और डिनर

दोपहर के खाने में शहनाज एक रोटी और मूंग, अरहर जैसी कोई दाल खाती हैं। रात के डिनर में शहनाज गिल को एक रोटी, सब्जी, दाल और दूध का एक गिलास पीती हैं।

05 / 05
Share

शहनाज का वर्कआउट

शहनाज के वेट लॉस रूटीन में जिम से ज्यादा जरूरी उनकी डाइट थी। नियमित आहार लेने के साथ शहनाज बहुत बेसिक कार्डियो और वेट्स वाला वर्कआउट करती हैं।