Shehnaaz Gill ने 6 महीनों में किया 12 किलो वजन कम, देखें वेट लॉस सीक्रेट
shehnaaz gill lost 12 kgs in 6 months see weight loss secret
शहनाज का खतरनाक ट्रांसफॉर्मेशन
बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने मात्र 6 महीनों में 12 किलो वजन कम किया था। शहनाज का वजन 67 किलो था, जिसे कड़ी मेहनत और लाइफस्टाइल में सुधार से शहनाज ने 55 किलो कर लिया है।
शहनाज का वेट लॉस सीक्रेट
वजन कम करने के लिए शहनाज ने कोई क्रैश डाइट नही की थी। शहनाज का वेट लॉस सीक्रेट उनका शानदार मॉर्निंग रूटीन था, जिसमें वे ग्रीन टी, हल्दी वाला पानी और एप्पल साइडर विनेगर पीती थीं।
शहनाज का नाश्ता
शहनाज ने सही डाइट के माध्यम से 12 किलो वजन कम किया, सुबह नाश्ते में शहनाज हाई प्रोटीन डाइट लेती हैं। जिसमें मेथी के पराठे, स्प्राउट्स, डोसा शामिल है।
लंच और डिनर
दोपहर के खाने में शहनाज एक रोटी और मूंग, अरहर जैसी कोई दाल खाती हैं। रात के डिनर में शहनाज गिल को एक रोटी, सब्जी, दाल और दूध का एक गिलास पीती हैं।
शहनाज का वर्कआउट
शहनाज के वेट लॉस रूटीन में जिम से ज्यादा जरूरी उनकी डाइट थी। नियमित आहार लेने के साथ शहनाज बहुत बेसिक कार्डियो और वेट्स वाला वर्कआउट करती हैं।
पब्लिकली अपने EX बॉयफ्रेंड की धज्जिया उड़ा चुकी हैं ये हसीनाएं, जमाने के सामने बुराइयां कर लिया ब्रेकअप का बदला
अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए रोहित, तो ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
फिट और टोंड कमर के लिए करें ये सरल योगासन, मटके जैसा पेट चंद दिनों में हो जाएगा फ्लैट, पिघलेगा बैली फैट
साल 2024 के टॉप-5 टी20 गेंदबाज, बुमराह और अफरीदी का नाम नहीं
रविवार के दिन भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited