नाश्ते में इस दाल का चीला खाती हैं Shilpa Shetty, पतली कमर के लिए अपनाया ऐसा रुटीन, 49 की होकर बनाया 25 जैसा कर्वी फिगर

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भला कौन नहीं जानता है। उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ जबरदस्त फिटनेस के चलते लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह भले ही 49 की हो गई हैं,लेकिन अपनी फिटनेस और कर्वी फिगर की वजह से 30 जैसी जवां दिखती हैं।

01 / 06
Share

शिल्पा शेट्टी की पतली कमर का राज

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिटनेस के मामले में लाखों महिलाओं के लिए किसी मोटीवेशन से कम नहीं हैं। वह जबरदस्त एक्टर होने के साथ-साथ फिटनेस की मिला हैं। एक्ट्रेस की उम्र 49 साल हो चुकी है, लेकिन फिटनेस के मामले में वह आज भी जवान लोगों से कम नहीं हैं। वह आज भी अपनी उम्र से 20 साल छोटी नजर आती हैं। इसका राज उनका खानपान और फिटनेस रूटीन है, जो उन्हें बढ़ती उम्र के साथ भी जवां बनाए रखने में मदद करता है।

02 / 06
Share

ऐसे होता है दिन शुरू

आपको बता दें कि एक्ट्रेस नियमित सुबह उठते हैं एक खास ड्रिंक पीती हें। उनकी सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर बनी देसी ड्रिंक से होती है।

03 / 06
Share

खास है एक्ट्रेस की डाइट

आपको बता दें कि एक्ट्रेस घर का बना सादा खाना खाती हैं। वह किसी भी तरह की फैंसी डाइट फॉलो नहीं करती हैं। वह सबकुछ देसी खाती हैं। वह जरूरत के अनुसार खाती हैं और अधिक खाने से बचती हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपनी डाइट में प्रोटीन, कार्ब्स और फैट से भरपूर फूड्स खाती हैं। वह एक बैलेंस डाइट लेती हैं।

04 / 06
Share

इन चीजों से रहती हैं दूर

एक्ट्रेस अनहेल्दी चीजों से सख्त परहेज करती हैं। वह मिठाई, चीनी युक्त फूड, पिज्जा, बर्गर, चिप्स, नमकीन, बिस्किट जैसे जंक और प्रोसेस्ड फूड खाने से सख्त बचती हैं।

05 / 06
Share

रोज करती हैं ट्रेनिंग

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी शारीरिक रूप से भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह नियमित योग का अभ्यास करती हैं। इसके साथ वह कार्डियो और वेट ट्रेनिंग भी जरूर करती हैं। वह रोज एक्सरसाइज के लिए 1 घंटा समय जरूर निकालती हैं।

06 / 06
Share

खाती हैं इस खास दाल का चीला

आपको बता दें कि एक्ट्रेस को चीला खाना काफी पसंद है। वह इसे नाश्ते में खाती हैं और मेन कोर्स में भी शामिल करती हैं। यह प्रोटीन और जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। वह मूंग दाल से बना चीला खाती हैं। यह उनकी फिटनेस को बनाए रखने में बहुत मदद करता है।