इस बीमारी की वजह से शिल्पा शेट्टी ने चेहरे-सिर में घुसाई दर्जनों सुइयां, जानें ये एक्यूपंचर है या नीडल थैरेपी
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने चेहरे और सिर पर कई सूईंया चुबा रखी थीं। उनकी इस फोटो के बाद सोशल मीडिया पर काफी सनसनी मच गई है। फैंन्स के मन में भी यह सवाल है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह से एक बीमारी है।

शिल्पा शेट्टी ने चेहरे-सिर में घुसाई दर्जनों सुइयां
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी हमेशा अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल और फिटनेस रूटीन को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार शिल्पा ने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसने फैंस को हैरान कर दिया। तस्वीर में शिल्पा के चेहरे और सिर पर दर्जनों सुइयां चुभी हुई नजर आ रही हैं। इसे देखकर लोग सोचने लगे कि आखिर शिल्पा ने ऐसा क्यों किया और ये थैरेपी है या कोई ट्रीटमेंट? चलिए इसके बारे में जानते हैं।

इस बीमारी की वजह से चेहरे में घुसाई सुइयां
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस थैरेपी का प्रयोग किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए नहीं किया, बल्कि उन्हें लंबे समय से साइनस की समस्या है, जिससे राहत पाने के लिए उन्होंने इस टेक्निक का सहारा लिया। शिल्पा ने खुद इस राज से पर्दा उठाया और बताया कि यह एक्यूपंचर थेरेपी है, जिसे आम बोलचाल में नीडल थैरेपी भी कहा जाता है।

क्या है एक्यूपंचर या नीडल थैरेपी?
एक्यूपंचर थेरेपी, जिसे नीडल थैरेपी भी कहा जाता है, एक प्राचीन चीनी चिकित्सा पद्धति है। इसमें शरीर के खास बिंदुओं पर बेहद पतली सुइयां चुभाई जाती हैं। माना जाता है कि इन सुइयों से शरीर में ऊर्जा का प्रवाह संतुलित होता है और दर्द में राहत मिलती है। खासकर साइनसाइटिस जैसी समस्याओं में यह थेरेपी बेहद फायदेमंद मानी जाती है।

साइनसाइटिस में एक्यूपंचर कैसे करता है कमाल?
यह थैरेपी साइनस के मरीजों मे चेहरे और सिर में साइनस के कारण होने वाली सूजन और दर्द को कम करती है, ब्लड फ्लो बढ़ाती है, चिंता-तनाव दूर करती है, इम्यूनिटी मजबूत बनाती है। साथी ही यह बिना दवा और इनके नुकसान के आपको राहत प्रदान करती है।

शिल्पा शेट्टी का हेल्दी नजरिया
शिल्पा शेट्टी हमेशा से ही योग और नेचुरल थेरेपी में विश्वास रखती हैं। फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर उनकी सोच बहुत पॉजिटिव है। उनका मानना है कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्राकृतिक और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का सहारा लेना चाहिए। साइनसाइटिस जैसी समस्या से निपटने के लिए उन्होंने एक्यूपंचर का सहारा लिया, जो दर्शाता है कि वह सेहत के प्रति कितनी सजग हैं।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

आसमान से बरसती है आग और 'हीरों' से भरी है दुनिया! जिसके सामने बौनी लगे अपनी पृथ्वी

PCOD से पीड़ित महिलाएं जरूर करें ये 4 योगासन, अनियमित पीरियड्स की समस्या का भी पक्का इलाज

राजेश खन्ना ने रिजेक्ट कर दिया था बिग बॉस का ऑफर!! वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Top 7 TV Gossips: करण वीर मेहरा ने रिश्वत के दम पर जीती BB 18 की ट्रॉफी? प्यार की तलाश में हैं नताशा स्टानकोविक

ऐश्वर्या राय बच्चन के फूले-फूले गाल हुए छूमंतर, आराध्या की मम्मी की नीली आंखें देख थम जाएंगी ट्रोल्स की भी सांसें

Sonu Nigam ने बीच में ही रोका दिल्ली में हुआ कॉन्सर्ट, स्टूडेंट्स ने सिंगर पर फेंकी बोतलें और पत्थर

गोल्ड स्मग्लिंग केस: रान्या राव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, पूछताछ में कबूलीं कई बातें

लोकसभा में 100 साल पुराने बॉयलर एक्ट को बदलने वाले विधेयक को मिली मंजूरी, जानिए किन्हें होगा फायदा

गाड़ियां पानी से चलेंगी तो हमारे पास वो स्पेशल पानी भी होगा, अल्टरनेटिव फ्यूल पर HPCL के अमित गर्ग ने कही ये बात

FNG को लेकर जगी है थोड़ी उम्मीद; शायद इस बार पूरी हो जाए 14 साल से लटकी परियोजना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited