42 साल की उम्र में ऐसे FIT हैं Shweta Tiwari, ये रहा उनका खास डाइट प्लान
श्वेता तिवारी 42 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। अगर आप भी श्वेता तिवारी की तरह फिट रहना चाहती हैं तो आप उनका ये डाइट प्लान फॉलो कर उनकी तरह बन सकती हैं।
प्रोटीन और कार्ब्स का होता है बैलेंस
श्वेता तिवारी की डाइट में प्रोटीन और कार्ब्स का बैलेंस रहता है। साथ ही उनकी डाइट में सब्जियां, दालें, फल और ब्राउन राइस भी होते हैं।
हेल्दी फैट से भरपूर होती है डाइट
श्वेता तिवारी की डाइट में ऐसे फूड्स भी शामिल हैं, जो हेल्दी फैट से भरपूर होते हैं।
ब्रेकफास्ट में खाती हैं अंडे और ब्राउन ब्रेड
श्वेता तिवारी ब्रेकफास्ट में अंडे, ब्राउन ब्रेड और चाय पीती हैं। इसके अलावा वह कभी-कभी वह जूस भी पीती हैं।
लंच में खाती हैं पनीर भुर्जी या चिकन
लंच में श्वेता तिवारी पनीर भुर्जी या चिकन, दही के साथ रोटी खाती हैं।
शाम को पीती हैं चाय
शाम को श्वेता तिवारी अंडे, ब्राउन ब्रेड और चाय पीती हैं।
डिनर में लेती हैं प्रोटीन सलाद
डिनर में श्वेता तिवारी प्रोटीन सलाद लेती हैं, जिसमें चिकन या मछली के साथ हरी-सब्जियां होती हैं।
पापा सैफ अली खान के लिए घर का खाना लेकर अस्पताल पहुंची सारा अली खान, फिल्में छोड़ निभा रही हैं पुत्रीधर्म
नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की उम्र में है इतना अंतर
Bigg Boss 18 Winner करणवीर मेहरा की जीत से रत्तीभर खुश नहीं हैं ये कंटेस्टेंट्स, ट्रॉफी को हाथ में देखकर गुस्से से लाल हुआ चेहरा
शादी के 17 साल बाद BPSC पास कर बनी अधिकारी, Khan Sir भी हुए हैरान
Bigg Boss: इन 7 स्टार्स के नसीब को छूकर निकल गई सुनहरी ट्रॉफी, विवियन डीसेना और रजत दलाल भी देखते रह गए मुंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited