42 साल की उम्र में ऐसे FIT हैं Shweta Tiwari, ये रहा उनका खास डाइट प्लान

श्वेता तिवारी 42 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। अगर आप भी श्वेता तिवारी की तरह फिट रहना चाहती हैं तो आप उनका ये डाइट प्लान फॉलो कर उनकी तरह बन सकती हैं।

01 / 06
Share

प्रोटीन और कार्ब्स का होता है बैलेंस

श्वेता तिवारी की डाइट में प्रोटीन और कार्ब्स का बैलेंस रहता है। साथ ही उनकी डाइट में सब्जियां, दालें, फल और ब्राउन राइस भी होते हैं।

02 / 06
Share

हेल्दी फैट से भरपूर होती है डाइट

श्वेता तिवारी की डाइट में ऐसे फूड्स भी शामिल हैं, जो हेल्दी फैट से भरपूर होते हैं।

03 / 06
Share

ब्रेकफास्ट में खाती हैं अंडे और ब्राउन ब्रेड

श्वेता तिवारी ब्रेकफास्ट में अंडे, ब्राउन ब्रेड और चाय पीती हैं। इसके अलावा वह कभी-कभी वह जूस भी पीती हैं।

04 / 06
Share

लंच में खाती हैं पनीर भुर्जी या चिकन

लंच में श्वेता तिवारी पनीर भुर्जी या चिकन, दही के साथ रोटी खाती हैं।

05 / 06
Share

शाम को पीती हैं चाय

शाम को श्वेता तिवारी अंडे, ब्राउन ब्रेड और चाय पीती हैं।

06 / 06
Share

डिनर में लेती हैं प्रोटीन सलाद

डिनर में श्वेता तिवारी प्रोटीन सलाद लेती हैं, जिसमें चिकन या मछली के साथ हरी-सब्जियां होती हैं।