मुगलों से सीखा श्वेता तिवारी ने जवानी बनाए रखने का तरीका, इस देसी चीज से बनाया 43 में भी 23 वाला फिगर
श्वेता तिवारी कि फिटनेस का भला कौन कायल नहीं होता है। वह 43 की उम्र में भी गजब कि फिटनेस का मालिक हैं। आइए जानते हैं क्या है उनका फिटनेस सीक्रेट..
श्वेता तिवारी की फिटनेस का राज
बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा और फिटनेस में अच्छे अच्छों को मात देने वाली श्वेता तिवारी को भला कौन नहीं जानता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके इस शानदार फिटनेस के पीछे क्या राज है। यदि नहीं तो आज हम उनका ये राज आपको बताने जा रहे हैं।
बताया फेवरेट फूड
एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने अपने फेवरेट फूड की चर्चा की थी, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि यह देसी चीज उनका फेवरेट फूड है।
क्या है पसंदीदा डिश
श्वेता कहती हैं कि ज्यादातर घर में बना खाना जैसे रोटी, सब्जी, चावल और सलाद ही खाना पसंद करती हैं, लेकिन खिचड़ी उनका सबसे पसंदीदा डिश है।
ऐसी खिचड़ी है पसंद
श्वेता तिवारी को सब्जियों से भरपूर खिचड़ी खाना पसंद है, जिसमें सूप की तरह खाई जाने वाली खिचड़ी को ज्यादा तरजीह देती हैं।
पुरानी भारतीय डिश
खिचड़ी को सबसे पुरानी डिश के तौर पर भी जाना जाता है। यही कारण है कि खिचड़ी को देश भर में अलग-अलग तरीकों से बनाया और खाया जाता है।
मुगलों की पसंद
ऐतिहासिक दस्तावेजों से पता चलता है कि खिचड़ी मुगल राजाओं का भी पसंदीदा खाद्य पदार्थ था। अकबर और उनके बेटे जहांगीर को खिचड़ी खाना खूब पसंद था। इस बात का जिक्र आइने-अकबरी में हुआ है।
पुराना होने के दस्तावेज
10वीं शताब्दी में एक मोरक्को यात्री ने अपनी भारत के यात्रा वृतांत को लिखते हुए मूंग दाल की खिचड़ी का जिक्र किया था। जिससे आप इसकी प्राचीनता का पता लगा सकते हैं।
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited