क्या खाकर पीएम मोदी की सुरक्षा करते हैं कमांडो, SPG वाले लेते हैं ऐसी डाइट

SPG Commando Diet: देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा एसपीजी कमांडो करते हैं। एसपीजी का मतलब होता है स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप। यह देश की सबसे खास और स्पेशल फोर्स है, जो प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात होती है। एसपीजी कमांडो की ट्रेनिंग दुनिया की सबसे कठिन ट्रेनिंग कहलाती है। बेहद खास तरह की ट्रेनिंग के बाद ही किसी कमांडो को एसपीजी में सामिल किया जाता है।

SPG करती है पीएम मोदी की सुरक्षा
01 / 08

SPG करती है पीएम मोदी की सुरक्षा

SPG Commando: इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी की सरकार में 1988 में एसपीजी का गठन किया गया था। इस फोर्स का काम सिर्फ प्रधानमंत्रियों और उनकी फैमिली की सुरक्षा करना है। यह सुरक्षा PM व उनके परिवार के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री व उनके परिवार को एक साल के लिए दिया जाता है। इसे बढ़ाया भी जा सकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा भी एसपीजी के हाथों में ही है।और पढ़ें

SPG कमांडी की ट्रेनिंग
02 / 08

SPG कमांडी की ट्रेनिंग

एसपीजी कमांडो को वही ट्रेनिंग मिलती है जो यूनाइटेड स्टेट सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को दी जाती है। इसमें जवानों को फिट, चौकस और टेक्नोलॉजी में परफेक्ट बनाया जाता है।

वन मैन आर्मी होता है हर SPG कमांडो
03 / 08

वन मैन आर्मी होता है हर SPG कमांडो

एसपीजी का एक-एक कमांडर वन मैन आर्मी होता है। उसके पास बाज सी नजर होती है तो चीते सी फुर्ती भी होती है।

एसपीजी कमांडो की डाइट
04 / 08

एसपीजी कमांडो की डाइट

एसपीजी कमांडो को अपनी डाइट का खूब ध्यान रखना पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो हाई कैलोरी डाइट लेते हैं।

हाई कैलोरी डाइट
05 / 08

हाई कैलोरी डाइट

हर कमांडो को रोजाना करीब 2500 से 4000 कैलोरी अनिवार्य मानी जाती है। हाई कैलोरी डाइट से कमांडोज का एनर्जी लेवल भी काफी हाई रहता है।

प्रोटीन रिच फूड
06 / 08

प्रोटीन रिच फूड

इसके अलावा एसपीजी कमांडो को डाइट में प्रोटीन रिच फूड भी जरूर रहता है। शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए कमांडो पानी भी खूब पीते हैं।

वर्कआउट
07 / 08

वर्कआउट

डाइट के अलावा, एसपीजी कमांडो फुर्ती और ताकत के लिए नियमित रूप से वर्कआउट भी करते हैं।

जरूरी बात
08 / 08

जरूरी बात

बता दें कि एसपीजी कमांडो की डाइट से जुड़ी ये जानकारी इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक दी गई है। सेना की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited