जिम जॉइन करने से पहले घर में शुरू करें ये 5 एक्सरसाइज, लोहे जैसा मजबूत होगा शरीर

home exercises before gym workout : जिम जाने से पहले अपने शरीर को उसके लिए तैयार करना बहुत जरूरी होता है, जिससे आपको जिम का भरपूर लाभ मिल सके। आइए जानते हैं 5 ऐसी एक्सरसाइज जिनकी शुरूआत आप जिम जाने से पहले घर में कर सकते हैं।

01 / 07
Share

जिम की शुरूआत से पहले एक्सरसाइज

जिम की शुरूआत कर रहे बिगिनर्स को वेट उठाने के लिए अपने शरीर को तैयार कर लेना चाहिए। यदि आप ऐसा किए बिना सीधा वेट लिफ्टिंग करते हैं, तो इससे आपकी बॉडी पर निगेटिव इंपेक्ट पड़ता है। आइए जानते हैं 5 ऐसी एक्सरसाइज जो आपको जिम की शुरूआत से पहले शुरू कर देनी चाहिए।

02 / 07
Share

वार्मअप

आपको जिम की शुरूआत करने से पहले वार्मअप का अभ्यास करने की आदत बना लेनी चाहिए। इससे आपकी बॉडी ज्यादा अच्छे से एक्टिव रहती है।

03 / 07
Share

स्क्वैट्स

आपको अपनी जिम की शुरुआत करने से पहले घर पर ही बॉडी वेट स्क्वैट्स की प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि यह आपके पैरों की बैलेंसिंग को दुरुस्त करता है।

04 / 07
Share

पुश-अप्स

घर पर पुश-अप्श का अभ्यास करना आपको जिम जाने से पहले जरूर शुरू कर देना चाहिए। इससे आपको चौड़ी छाती और मजबूत कंधे मिलते हैं।

05 / 07
Share

प्लैंक

जिम में 6 पैक ऐब्स बनाने से पहले आपको अपने घर पर ही प्लैंक का अभ्यास शुरू कर देना चाहिए। यह आपके पेट की मसल्स को मजबूती देने का काम करती है।

06 / 07
Share

लंजेस

आपको पैरों को मजबूत करने के लिए लंजेस का अभ्यास जिम जाने से पहले ही शुरू कर देना चाहिए। यह न केवल आपके पैरों की मसल्स को मजबूती देता है बल्कि यह आपके बैलेंस को भी मजबूत करता है।

07 / 07
Share

मसल्स गेन में हेल्प

यदि आप जिम जॉइन करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इन 5 एक्सरसाइज का अभ्यास अभी से शुरू कर देना चाहिए, जो आपको एक पावरफुल बॉडी और मसल्स गेनिंग में हेल्प करता है।