सुधा मूर्ति से इतना अलग खाना खाते हैं इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति.. फिटनेस में PM जमाई राजा भी नहीं रहते पीछे
इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति की पत्नी और लेखिका सुधा मूर्ति आज भी काम काज तो एक्टिव लाइफस्टाइल जीने में किसी से पीछे नहीं हैं। सास-ससुर के साथ जमाई राजा ऋषि सुनक भी फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। देखें सुधा मूर्ति क्या खाती हैं, इंफोसिस नारायण मूर्ति कितने घंटे काम करते हैं, ऋषि सुनक डाइट प्लान, इंटरमिटेंट मॉन्क फास्टिंग।
प्रधानमंत्री दामाद संग मूर्ति परिवार
नारायण और सुधा मूर्ति का परिवार सिंपल और सेहतमंद लाइफस्टाइल जीने का बेहतरीन उदाहरण हैं। करोड़पति होने के बावजूद नारायण-सुधा तो उनके प्रधानमंत्री दामाद ऋषि भी बहुत ही सिंपल और हेल्दी जिंदगी जीने पर फोकस करते हैं।
सुधा मूर्ति की फिटनेस
फिटनेस के मामले में सुधा मूर्ति आज भी जवान महिलाओं को कड़ी टक्कर देती हैं। सुधा जी इतनी उम्र के बावजूद बहुत ही ज्यादा एक्टिव और पॉजिटिव लाइफस्टाइल जीती हैं।
कैसे हैं फिट? कितनी हुई उम्र
सुधा मूर्ति आज 73 की उम्र में भी बहुत ही ज्यादा फिट हैं और दिन भर यहां वहां भागती दौड़ती रहती हैं। उनकी फिटनेस का राज उनकी सकारात्मकता, एक्टिव फिजिकल लाइफस्टाइल और डाइट है।
खाती हैं ऐसा खाना
सुधा जी सिंपल सा घर का बना शुद्ध शाकाहारी खाना खाना ही पसंद करती हैं। वे अगर बाहर भी जाती हैं, तो अपना खाना पैक करके ले जाती हैं। उन्हें सब्जी, रोटी, दाल के साथ साथ साउथ इंडियन डिशेज बहुत पसंद हैं। मीठे का भी उन्हें शौक है, लेकिन व हर चीज नियंत्रण में ही खाती हैं।
नारायण मूर्ति की उम्र और फिटनेस
इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति की उम्र 77 साल है, और पत्नी की तरह ही वे भी इस उम्र तक कामकाज में काफी एक्टिव हैं। बता दें कि जवानी के दिनों में तो वे एक हफ्ते में करीब 85 से 90 घंटे काम किया करते थे।
कैसे हैं फिट
नारायण जी का भी जिंदगी जीने का ढंग बहुत सिंपल है। रेडिट की रिपोर्ट के मुताबिक वे खाना भी शौक नहीं बल्कि जरुरत के लिए खाते हैं। यहां तक की उनकी डाइट में खाना भी बहुत सिंपल तो थोड़ा सा ही होता है।
ऐसी है डाइट
नारायण मूर्ति भी बहुत सिंपल डाइट लेते हैं उन्हें ज्यादातर साउथ इंडियन पोषण वाला खाना ही अच्छा लगता है। उन्हें पंचरत्न दाल तो कॉफी भी खूब पसंद है।
सास ससुर के फिट दामाद
फिट और एक्टिव सास ससुर के लाडले जमाई राजा ऋषि सुनक भी हेल्थ का खूब ख्यान रखते हैं। ऋषि की डाइट भी बहुत संतुलित है वहीं वे वर्कआउट भी करते हैं।
ऐसा है डाइट प्लान
ऋषि खास इंटरमिटेंट मॉन्क फास्टिंग करते हैं। जिसमें वे करीब 36 घंटों तक बिना कुछ खाए केवल लिक्विड डाइट पर रहना होता है।
पसंद है खानपान
ऋषि को भी साउथ इंडियन तो विदेशी बरीटो, फल, चाय, कॉफी खूब पसंद है। वे नियमित रूप से डाइट के साथ वर्कआउट करते हैं। ससुर की तरह वे भी पैदल चलते हैं।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited