चुभती-जलती गर्मी में ऐसे रखें सेहत का ध्यान, ये टिप्स फॉलो कर नहीं पड़ेंगे बीमार

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में इस बदलते मौसम में अपनी और अपने परिवार वालों की सेहत का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में गर्मियों में भी चुस्त दुरुस्त रहने के लिए यहां देखें समर हेल्थ केयर टिप्स और गर्मियो में क्या खाए व सेहत का ध्यान कैसे रखें।

01 / 05
Share

​​गर्मियों की शुरुआत​

​गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, और एकदम से बढ़े इस तापमान और ऊमस आदि के कारण तबियत बिगड़ने का रिस्क बहुत हद तक बढ़ जाता है।​

02 / 05
Share

डाइट का ख्याल

ऐसे में चुभती जलती गर्मी के मौसम में आपको हेल्दी रहने के लिए सबसे पहले अपनी डाइट का ख्याल रखना जरूरी है। गर्मियों में ताजे, रसीले फल खाएं और ऐसी सब्जियों सेवन करें जो जल्दी पच जाएं।

03 / 05
Share

हाइड्रेटेड रहें

गर्मियों में शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत ज्यादा जरूरी है, इसलिए आप दिन भर सादा पानी पीने के साथ साथ नींबू पानी, नारियल पानी कोई जूस आदि भी पिएं।

04 / 05
Share

कॉफी का सेवन

गर्मियों में कॉफी, चाय या कोई और अत्यधिक गरम पदार्थ का सेवन करने से बचना ही चाहिए। इन चीजों से शरीर में गर्मी बढ़ती है जिससे आपको कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

05 / 05
Share

खुद को बचाएं

खुद को गर्मी लगने से बचाने के लिए कोशिश करें कि आप बहुत धूप में बाहर न जाएं, बाहर जा रहे हैं तो सनग्लास, सनस्क्रीन लगाएं और मुंह ढककर ही जाएं।