गर्मी में शरीर रहेगा हाइड्रेटेड, देखें गर्मियों में मसाला छाछ और आम पन्ना पीने के फायदे
summer hydration drinks see benefits of masala chaach and aam panna in summers
मसाला छाछ
गर्मियों में शरीर की गर्मी कम करने तथा शरीर को लगातार ठंडक पहुंचाने के लिए छाछ पीना बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
आम पन्ना
आम की कैरी का पन्ना भी छाछ की ही तरह गर्मियों में बहुत रामबाण माना जाता है। खून की कमी से लेकर पेट की दिक्कत दूर करने तक में आम पन्ना बहुत फायदेमंद होता है।
पेट की समस्या
आम पन्ना और छाछ दोनों ही पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं झट से दूर हो जाती हैं।अगर आपको कब्ज एसिडिटी की शिकायत है, तो फिर तो छाछ तथा पन्ना पीना एकदम परफेक्ट हो सकता है।
वेट लॉस
मसाला छाछ केवल स्वाद में ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत गुणकारी है, इसमें पेट की चर्बी को काटने यानी की झटपट वजन कम करने की शक्ति होती है।
ठंडक
दही से बनी छाछ और कैरी के पन्ने में शरीर की गर्मी कम करने की शक्ति होती है। इससे पेट में ठंडक पहुंचती है, जिससे पित्त और जलन की समस्या नहीं होती है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता
छाछ और पन्ने में बहुत से पोषक तत्व होते हैं, जिनका सेवन करने पर शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत और तेज़ हो जाती है।
कोलेस्ट्रॉल
कोलेस्ट्रॉल की छुट्टी करने में भी ये समर ड्रिंक्स बहुत रामबाण मानी जाती है, जिनका सेवन शरीर से बुरे कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम कर सेहत बनाएं रखता है।
डिहाइड्रेशन
गर्मियों में शरीर में पानी की कमी होने से चक्कर आना, जी मिचलाना और डिहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में छाछ और आम का पन्ना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं, इनके सेवन से शरीर में पानी का लेवल संतुलन में बना रहता है।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited