विटामिन डी की कमी होने पर सर्दियों में दिखते हैं ये लक्षण, ज्यादा गुस्सा आने पर भी हो जाएं सावधान

symptoms of vitamin d deficiency: विटामिन डी की कमी एक आम समस्या है। सर्दी के मौसम में धूप न निकलने और कई कपड़ों में बंधे रहने की वजह से इस कमी का स्तर और ज्यादा बढ़ जाता है। ठंड के मौसम में विटामिन डी की कमी का पता कई तरीकों से लगा सकते हैं। जरूरी नहीं कि इसके लिए आपको ब्लड टेस्ट ही कराना है। बॉडी से ये संकेत मिलने पर आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।

01 / 05
Share

बहुत थकान होना विटामिन डी की कमी का संकेत होता है। ये विटामिन एनर्जी देने में मदद करता है।

02 / 05
Share

अगर आपको बहुत गुस्सा आ रहा है या जल्दी जल्दी मूड बदलता है तो विटामिन डी चेक कराएं।

03 / 05
Share

ठंड में बिना किसी वजह कमर या जोड़ों में दर्द होता है तो ये विटामिन डी की कमी का संकेत है।

04 / 05
Share

बार बार खांसी या जुकाम होना शरीर में कमजोर इम्यूनिटी और विटामिन डी की कमी का संकेत है।

05 / 05
Share

बहुत नींद आना भी इस विटामिन का शरीर में कमी का इशारा है।