लिवर में जमा फैट को खुरेंचकर निकाल फेंकेगा इस दाल का पानी, Fatty Liver के मरीजों के लिए करेगा अमृत का काम

आजकल लोगों के साथ में लिवर में फैट जमने की समस्या काफी देखने को मिल रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप एक खास दाल का पानी पिएं, तो जिद्दी फैट को कम करने में बहुत मदद मिल सकती है।

दाल का पानी पीकर पिघलाएं लिवर फैट
01 / 08

दाल का पानी पीकर पिघलाएं लिवर फैट

एक ऐसी दाल है जिसका पानी फैटी लिवर के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकता है। यह न केवल लिवर की सफाई करता है, बल्कि पाचन, त्वचा और ऊर्जा स्तर को भी बेहतर बनाता है। इसे अपने रूटीन में शामिल करके लिवर फंक्शन को बेहतर बनाया जा सकता है, साथ ही गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

कौन सी है ये चमत्कारी दाल
02 / 08

कौन सी है ये चमत्कारी दाल

अगर आपका लिवर फैटी हो गया है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो रसोई में मौजूद हरी मूंग दाल का पानी आपकी मदद कर सकता है। यह साधारण सा उपाय लिवर में जमा चर्बी को साफ कर देता है और फैटी लिवर के मरीजों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। साथ ही, यह पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करता है। आइए जानते हैं हरी मूंग दाल के पानी के फायदे और इसे बनाने का तरीका।और पढ़ें

फैटी लिवर को साफ करे
03 / 08

फैटी लिवर को साफ करे

हरी मूंग दाल का पानी लिवर की गहराई से सफाई करता है और उसमें जमा फैट को धीरे-धीरे खत्म करता है। यह लिवर को स्वस्थ और बेहतर काम करने में मदद करता है।

पाचन में सुधार
04 / 08

​पाचन में सुधार​

यह पानी पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। अगर आपको गैस, कब्ज या अपच की समस्या है, तो इसका नियमित सेवन राहत दिला सकता है।

शरीर को डिटॉक्स करे
05 / 08

शरीर को डिटॉक्स करे

हरी मूंग दाल का पानी शरीर से विषैले पदार्थों (टॉक्सिन्स) को बाहर निकालता है। यह शरीर को अंदर से साफ कर, आपको ताजगी का अहसास कराता है।

एनर्जी बूस्टर
06 / 08

एनर्जी बूस्टर

यह पानी पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो शरीर को दिनभर ऊर्जावान बनाए रखता है।

त्वचा को निखारे
07 / 08

त्वचा को निखारे

हरी मूंग दाल का पानी न केवल आपकी सेहत के लिए, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। यह त्वचा को अंदर से साफ करता है और उसे चमकदार बनाता है।

हरी मूंग दाल का पानी कैसे बनाएं
08 / 08

हरी मूंग दाल का पानी कैसे बनाएं?

एक कप हरी मूंग दाल लें और इसे रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे छानकर पानी अलग कर लें। इस पानी को खाली पेट पिएं। स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें थोड़ा नींबू का रस और चुटकीभर काला नमक मिला सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited