पेट और कमर की जिद्दी चर्बी को छांट देंगी ये 5 एक्सरसाइज, वेट लॉस में आएगी गजब की तेजी

पेट और कमर पर जमा जिद्दी चर्बी को खत्म करना सबसे मुश्किल कामों मे से एक है। यदि आप भी वेट लॉस जर्नी में हैं और इस चर्बी को आसानी से खत्म करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए 5 शानदार एक्सरसाइज लेकर आए है।

01 / 08
Share

वेट गेन की वजह

खराब खान पान और लाइफस्टाइल का बदलाव आज वेट गेन की सबसे बड़ी बजह बनते जा रहे हैं। जिसके कारण हमारी कमर और पेट पर अतिरिक्त चर्बी जमा होने लगती है। जिसे कम करना काफी मुश्किल काम है लेकिन इन 5 एक्सरसाइज की मदद से आप इसे आसानी से कम कर सकते हैं।

02 / 08
Share

वेट गेन के कारण होने वाली समस्याएं

वजन बढ़ने से हमारे शरीर में तरह तरह की समस्याएं जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और थायराइड आदि हो जाते हैं।

03 / 08
Share

कमर और पेट की चर्बी

कमर और पेट पर जमा चर्बी के कारण हमारा शरीर काफी बेडौल दिखाई देने लगता है। इससे छुटकारा पाने के लिए आपको इन एक्सरसाइज को नियमित करना चाहिए।

04 / 08
Share

प्लैंक

प्लैंक पेट और कमर की चर्बी को खत्म करने के लिए एक शानदार एक्सरसाइज है। इसके साथ ही यह हमारे शरीर के बैलेंस को भी दुरुस्त करता है।

05 / 08
Share

क्रंचेस

कमर और पेट की चर्बी को साफ करने के लिए आपको बाइसिकल क्रंचेस का डेली अभ्यास करना चाहिए। इसे आप शुरूआत में 5-7 बार तक करें।

06 / 08
Share

डबल लेग रीच

डबल लेग रीच यानी अपने दोनों पैरों को उठाकर 90 डिग्री तक उपर ले जाना। इस एक्सरसाइज को 10-15 बार रोजाना करने से पेट और कमर पर जमा चर्बी तेजी से छंट जाती है।

07 / 08
Share

भुजंगासन

भुजंगासन यानी कोबरा पोज आपकी वेट लॉस जर्नी को काफी मदद कर सकता है। यह आपके पेट और कमर पर जमा चर्बी को तेजी से काट सकता है।

08 / 08
Share

रोल अप्स

रोल अप्स एक्सरसाइज आपकी पेट और कमर की चर्बी को तेजी से छांटने का काम करती है। इसका अभ्यास आप 15-20 बार तक रोज कर सकते हैं।