साधारण नहीं इन 5 बीमारियों की ओर इशारा है पेशाब में झाग, दिखते ही तुरंत भागें डॉक्टर के पास

पेशाब में झाग आने को बहुत से लोग साधारण समझकर इग्नोर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह 5 तरह की बीमारियों की ओर इशारा करता है। जी हां आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

01 / 06
Share

पेशाब में झाग

क्या आप भी कभी-कभी पेशाब में झाग देखते हैं और इसे सामान्य समझ कर इग्नोर कर देते हैं। यदि हां तो आपको बता दें कि यह इन 5 बीमारियों का कारण हो सकता है। यदि आपको इस तरह का संकेत दिखे तो बिना देर किए डॉक्टर से अपनी जांच करा लें। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...और पढ़ें

02 / 06
Share

पानी की कमी

शरीर में पानी की कमी होने के कारण भी पेशाब में झाग आने की समस्या हो सकती है। जी हां इसके कारण आपको पीला और झाग वाला यूरिन दिखाई देता है।और पढ़ें

03 / 06
Share

किडनी में समस्या

पेशाब में आने वाला झाग बताता है कि आपकी किडनी अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही है। जब किडनी फिल्ट्रेशन का काम ठीक से नहीं कर पाती है, तो यह पेशाब में झाग का कारण बन जाती है।और पढ़ें

04 / 06
Share

प्रोटीन की मात्रा

जब हमारे यूरिन में प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है, तो यह हवा के साथ क्रिया करके झाग उत्पन्न कर देता है। ऐसे में आपको अपना प्रोटीन लेवल चेक करना चाहिए।और पढ़ें

05 / 06
Share

डायबिटीज

पेशाब में झाग की समस्या इंसुलिन लेवल में उतार-चढ़ाव के कारण भी हो सकती है। मधुमेह रोगियों में प्रोटीनुरिया की समस्या होती है। जो पेशाब में झाग का कारण बनती है।और पढ़ें

06 / 06
Share

यूटीआई

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई के कारण भी पेशाब में झाग आने की समस्या पैदा हो सकती है। यदि आपको पेशाब में दिख रहा है, तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।और पढ़ें