खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
अगर आपके शरीर में भी खून की कमी हो गई है, तो चुकंदर और अनार के साथ ये सस्ता फल जरूर खाएं। यह आपके शरीर में तेजी से खून बढ़ाएगा और कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचाएगा।
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार का बाप फल
जब शरीर में खून बढ़ाने की बात आती है तो सबसे पहले डॉक्टर अनार डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। इसके अलावा, व्यस्क लोग चुकंदर का सेवन काफी अधिक करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसा फ्रूट भी है जो खून बढ़ाने के लिए चुकंदर और अनार से भी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। यहां जानें कौन सा है ये चमत्कारी फ्रूट..
खून बढ़ाने के लिए जरूरी पोषक तत्व
शरीर में खून की कमी कई न्यूट्रिएंट्स की कमी की वजह से देखने को मिल सकती है। इसमें आयरन, विटामिन बी12 और फॉलिक एसिड आदि शामिल लें। लेकिन ज्यादातर मामलों में यह आयरन की कमी के कारण देखने को मिलती है।
जरूरी है विटामिन सी
भले ही खून की कमी आयरन, विटामिन बी12 और फॉलिक एसिड आदि की वजह से हो सकती है, लेकिन इनकी कमी के पीछे भी कुछ कारण होते हैं। आपको बता दें कि विटामिन सी एक ऐसा विटामिन है जो शरीर में आयरन और अन्य जरूरी पोषक तत्वों के अवशोषण के लिए बहुत आवश्यक है। अगर पर्याप्त विटामिन सी नहीं लेते हैं, तो आपके शरीर में जल्दी खून नहीं बढ़ सकता।
अमरूद
सर्दियों का राजा अमरूद विटामिन सी से भरपूर होता है, जो आयरन के अवशोषण को बढ़ाता है। अमरूद अनार या चुकंदर से बेहतर हो सकता है।
आंवला
आपको बता दें कि इस सस्ते फल में विटामिन सी भरपूर होता है। यह सस्ता फल सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है। अगर आप इसे डाइट में शामिल कर लें, तो जल्द खून की कमी दूर करेाग।
खट्टे फल
संतरा, मैसम्बी और नींबू जैसे खट्टे फल भी विटामिन सी से भरपूर होते हैं और आयरन के बेहतर उपयोग में सहायता करते हैं। एनीमिया से निपटने के लिए ये फल आयरन वाले फूड के साथ अच्छी तरह मेल खाते हैं।
डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited