आपकी ये दैनिक आदतें कर रही हैं धीमे जहर का काम, शरीर में भर रहीं खतरनाक बीमारियां, आज से ही लें बदल

अगर ये खराब आदतें आपके भी दैनिक रूटीन का हिस्सा हैं, तो आपको आज से ही इन्हें बदल लेना चाहिए। क्योंकि आपकी ये आदतें लंबे समय में सेहत के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती हैं। ये शरीर में गंभीर बीमारियों की वजह से बन सकती हैं।

01 / 07
Share

धीमा जहर हैं आपकी ये आदतें

सुबह उठने से लेकर रात में बिस्तर पर जाने तक हम दिनभर में कई काम करते हैं। खाने से पीने से लेकर कोई भी सामान्य काम करने तक हम कई ऐसी गलतियां करते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती हैं कि हमारी रोज की कुछ आदतें भी शरीर में जहर के समान काम करती हैं। क्योंकि ये धीरे-धीरे हमारे शरीर भीतर से खत्म रही हैं। इसकी वजह से शरीर में कई गंभीर बीमारियां बनती हैं, जिनका आज के समय में ज्यादातर लोग सामना कर रहे हैं। ऐसे में आपको इन आदतों में आज से ही बदलाव कर लेना चाहिए। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसी कौन-कौन सी आदतें हैं जो शरीर में धीमे जहर का काम करती हैं। यहां जानें सबकुछ..

02 / 07
Share

मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन से चिपके रहना

आजकल बहुत से लोगों को ऑफिस के काम के लिए घंटों स्क्रीन के सामने बैठकर काम करना पड़ता है। इसके बाद भी वह खाली समय में अपना समय मोबाइल या टीवी की स्क्रीन के सामने बिताते हैं। लेकिन यह आदत स्वास्थ्य के लिए काफी घातक होती है। क्योंकि इस दौरान आप बिल्कुल भी फिजिकली एक्टिव नहीं होते हैं। यह आपकी आंखों को भी काफी नुकसान पहुंचा सकती है।

03 / 07
Share

ओवरईटिंग

कई बार हम देखते हैं कि लोग इसलिए नहीं खाते क्योंकि उन्हें भूख लगी है। बल्कि वह भोजन को खत्म करने के लिए खाते हैं, जिससे कि भोजन वेस्ट ना हो। लेकिन ऐसा करने की आदत आपको मोटापे का शिकार बना सकती है। साथ लंबे समय में इसकी वजह से कई खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं। हमेशा जरूर के अनुसार खाएं। स्वस्थ और पोषण से भरपूर आहर लें। जंक और प्रोसेस्ड का फू्ड्स का नियमित सेवन भी शरीर के लिए जहर का काम करता है।

04 / 07
Share

लंबे समय तक बैठे या लेटे रहना

स्वस्थ शरीर के लिए यह बहुत आवश्यक है कि आप कोई न कोई फिजिकल एक्टिविटी करते रहें। ऐसा इसलिए क्योंकि शरीर को चलाना बहुत आवश्यक होता है। अगर आप लंबे-लंबे समय तक बैठे या लेटे रहते हैं, तो इसेस मोटापे के साथ-साथ डायबिटीज और कई भयंकर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए चलना-फिरना, दौड़ना, जिम में एक्सरसाइज, योग, साइकिलिंग या स्विमिंग आदि का अभ्यास जरूर करें।

05 / 07
Share

रात में अच्छी नींद लेना

नींद हमारे शरीर की रिकवरी के लिए बहुत आवश्यक होती है। लेकिन लोग देर रात तक सोशल मीडिया स्क्रोल करते हैं और सुबह जल्दी उठ जाते हैं। ऐसा लगातार करने से मोटापे से लेकर तनाव और दिल की बीमारियों का भी खता बढ़ता है। इसलिए हमेशा रात में 10 बजे तक सोने और 8-9 घंटे की अच्छी नींद लेने की सलाह दी जाती है।

06 / 07
Share

मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी

आपने अक्सर देखा होगा कि उन्हें काफी मूड स्विंग्स होते हैं। वह छोटी-छोटी बातों में चिड़चिड़े हो जाते हैं और बहुत जल्दी निराश हो जाते हैं। वह उदास बैठे रहते हैं और ओवरथिंक करते हैं। आपको बता दें कि इस तरह की समस्याएं खराब मानसिक स्वास्थ्य को दर्शाती हैं। यह तनाव, एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी स्थितियों की वजह से हो सकता है। ऐसे में हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

07 / 07
Share

स्मोकिंग और शराब

अगर आप शराब का सेवन और धूम्रपान करते हैं, तो आपको बता दें कि इनकी वजह से कैंसर जैसे गंभीर रोग पैदा हो सकते हैं। आपके स्वास्थ्य को लंबे समय में बहुत अधिक नुकसान पुहंचा सकता है। यह इनफर्टिलिटी, थकान, मोटोपा, बीपी, कोलेस्ट्रॉल के साथ-साथ फेफड़ों के साथ-साथ हृदय स्वास्थ्य को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है।