होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

लिवर की सेहत के लिए वरदान हैं ये देसी फूड, जमी हुई गंदगी को निकाल फेंकते हैं बाहर, Liver Detox के लिए हैं रामबाण

हमारे किचन में ही कुछ ऐसे देसी सुपरफूड्स मौजूद हैं, जो लिवर की सफाई करने और उसे हेल्दी रखने में कमाल के होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन फूड्स के बारे में, जो लिवर के लिए किसी वरदान से कम नहीं।

लिवर के लिए वरदान फूड लिवर के लिए वरदान फूड
01 / 07
Share

लिवर के लिए वरदान फूड

लिवर हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग है, जो खून को साफ करने, पाचन में मदद करने और हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है। लेकिन हमारी बिगड़ती लाइफस्टाइल, जंक फूड और केमिकल्स से भरे खानपान की वजह से लिवर पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ने लगता है। अगर लिवर सही से काम न करे, तो शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे में कुछ देसी फूड्स लिवर के लिए बहुत लाभकारी हो सकते हैं..

हरी पत्तेदार सब्जियां हरी पत्तेदार सब्जियां
02 / 07
Share

हरी पत्तेदार सब्जियां

पालक, मेथी, सरसों का साग और धनिया जैसी हरी सब्जियां लिवर की सफाई में जबरदस्त मदद करती हैं। ये सब्जियां क्लोरोफिल से भरपूर होती हैं, जो लिवर में जमी गंदगी को बाहर निकालने का काम करती हैं। अगर आप रोजाना खाने में हरी सब्जियां शामिल करेंगे, तो लिवर हेल्दी बना रहेगा।

03 / 07
Share

चुकंदर और गाजर

अगर लिवर को हेल्दी रखना है, तो चुकंदर और गाजर को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। ये दोनों सब्जियां बीटा-कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं, जो लिवर को डिटॉक्स करने और उसके काम करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करती हैं।

04 / 07
Share

खट्टे फल

नींबू, संतरा, मौसमी और अंगूर जैसे खट्टे फलों में भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है, जो लिवर को साफ रखने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। सुबह गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पीने से लिवर तेजी से डिटॉक्स होता है।

05 / 07
Share

हल्दी

हल्दी एक नेचुरल एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मसाला है, जो लिवर की सूजन कम करने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। रोज़ाना एक गिलास हल्दी वाला दूध पीने से लिवर डिटॉक्सिफिकेशन प्रोसेस तेज हो जाती है।

06 / 07
Share

ग्रीन टी

ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर को डिटॉक्स करने और उसमें जमा फैट को कम करने में मदद करते हैं। अगर आप रोज़ाना 1-2 कप ग्रीन टी पिएंगे, तो लिवर से जुड़ी कई परेशानियों से बच सकते हैं।

07 / 07
Share

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।