पेट में जाते ही पत्थर बन जाते हैं ये फूड, पथरी से लबालब भर देंगे पित्त की थैली, ऑपरेशन तक पहुंचेगी बात

पित्त की थैली में होने वाले स्टोन से यदि आप परेशान हैं तो आपको अपने खानपान में सुधार करने की जरूरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पित्त की थैली में पथरी का कारण बनते हैं।

01 / 06
Share

पित्त की थैली का कारण हैं ये फूड्स

क्या आप जानते हैं कि पित्त की थैली में बनने वाली पथरी का कारण कुछ फूड्स भी हो सकते हैं। जी हां पित्त की थैली में पथरी एक डाइजेस्टिव डिसऑर्डर है। जो आपको काफी परेशान कर सकती है। आइए जानते हैं कौन से फूड्स इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

02 / 06
Share

मैदा वाले फूड्स

सफेद ब्रेड, पास्ता और अन्य मैदा वाले फूडस् हमारी सेहत के लिए काफी हानिकारक होते हैं। लगातार सेवन करने पर यह पित्ताशय की पथरी के जिम्मेदार हो सकते हैं।

03 / 06
Share

शुगर ड्रिंक

कोल्ड ड्रिंक्स यानी ऐडेड शुगर ड्रिंक्स आपके पित्ताशय की समस्याओं को बढ़ाने का काम कर सकती है। जो लंबे समय में पित्त की थैली के स्टोन की वजह बनती है।

04 / 06
Share

रेड मीट

रेड मीट में उच्च मात्रा में संतृप्त वसा मौजूद होती है, जो हमारे कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ाने का काम करती है। इसका सेवन लगातार करने से आपको पित्त की थैली में पथरी की समस्या हो सकती है।

05 / 06
Share

हाई फैट फूड्स

दूध, पनीर या कोई और हाई फैट वाले फूड्स आपके लिए पथरी का जोखिम बढ़ा सकते हैं। फैट की ज्यादा मात्रा इसे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने वाला बनाती है, जो धीरे-धीरे पित्त की थैली में स्टोन की वजह बनता है।

06 / 06
Share

पित्त की थैली में पथरी का इलाज

आपको बता दें कि पित्त की थैली में यदि एक बार पथरी हो जाए तो इसे बाहर निकाल पाना लगभग असंभव है। इसलिए डॉक्टर इसके लिए सर्जरी को ही एकमात्र इलाज मानते हैं।