होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

खराब स्पर्म क्वालिटी को असरदार बना देते हैं ये 4 चीजें, दूर होंगे पिता बनने की राह के सभी रोड़े

How To Improve Sperm Quality: खराब स्पर्म क्वालिटी के कारण हमारे पिता बनने की राह में काफी रोड़े आ सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप कुछ हेल्दी चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बना लें। आइए जानते हैं 4 ऐसी चीजें जो आपकी स्पर्म क्वालिटी को बूस्ट कर सकती हैं।

स्पर्म क्वालिटी के लिए फूड्स स्पर्म क्वालिटी के लिए फूड्स
01 / 06
Share

स्पर्म क्वालिटी के लिए फूड्स

हम जो कुछ भी खाते-पीते हैं, तो उसका असर हमारी ओवरऑल हेल्थ पर देखने को मिलता है। इसलिए यदि आपकी स्पर्म क्वालिटी खराब है, तो आपको अपनी डाइट में जरूरी सुधार करने चाहिए। आज हम आपको 4 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्पर्म क्वालिटी को बूस्ट कर सकते हैं।

कमजोर स्पर्म क्वालिटी का कारण कमजोर स्पर्म क्वालिटी का कारण
02 / 06
Share

कमजोर स्पर्म क्वालिटी का कारण

स्पर्म की क्वालिटी खराब और संख्या कम होने से आपको पिता बनने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। पुरुष की कमजोर स्पर्म क्वालिटी के कारण महिला को गर्भधारण करने में समस्या का सामना करना पड़ता है।

03 / 06
Share

जिंक

स्पर्म क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए आपकी डाइट में जिंक का होना बहुत जरूरी है। जिंक आपके टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बूस्ट करके शुक्राणुओं की संख्या को बेहतर बनाती है। इसके लिए कद्दू के बीज, छोले, काजू जैसी चीजों को शामिल करना चाहिए।

04 / 06
Share

विटामिन-डी

शुक्राणुओं की संख्या बढ़ानी हो या उनकी गुणवत्ता को बेहतर करना हो, विटामिन-डी आपकी काफी मदद करती है। धूप की किरणें, अंडा, दूध और मशरूम जैसी चीजें आपको भरपूर विटामिन-डी देती हैं।

05 / 06
Share

विटामिन-सी

शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने और स्पर्म क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए विटामिन-सी काफी कारगर साबित होती है। इसके लिए आपको खट्टे फल, ब्रोकली, टमाटर जैसी चीजें खानी चाहिए।

06 / 06
Share

सेलेनियम

शरीर के ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने और स्पर्म क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए सेलेनियम कारगर साबित होता है। इसकी पूर्ति के लिए आपको ड्राई फ्रूट्स, सीड्स, अंडा, चिकन और मछली जैसी चीजें डाइट में शामिल करनी चाहिए।